4.2 C
Munich
Monday, March 17, 2025

'लाफ्टर शेफ्स 2' में अब्दु का शो से ब्रेक ‘Elvish System’ हुआ ऑन! इस कंटेस्टेंट की होगी एंट्री!

Must read


Last Updated:

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ बहुत ही शानदार चल रहा है. सभी कंटेस्टेंट इस गेम को बढ़िया से खेल रहे हैं और अपना बेस्ट दे रहे हैं. इसी बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है कि शो के सबसे मजाकिया शक्स यानी की अब्दु रोजिक इस शो से ब…और पढ़ें

अब्दु का शो से ब्रेक….(फोटो साभार- file photo)

हाइलाइट्स

  • अब्दु रोजिक ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से ब्रेक लेंगे.
  • करण कुंद्रा अब्दु की जगह शो में आएंगे.
  • करण कुंद्रा पहले भी शो का हिस्सा रह चुके हैं.

नई दिल्ली : ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है, जिससे शो के फैंस में हलचल मच गई है. शो के कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक कुछ समय के लिए शो से ब्रेक ले रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब्दु रमजान के पवित्र महीने को अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं, इसलिए वो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से अस्थायी रूप से दूर रहेंगे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि उनकी गैरमौजूदगी में एल्विश यादव का साथ कौन देगा? इस सवाल का जवाब भी सामने आ गया है.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दु की अनुपस्थिति में करण कुंद्रा एल्विश यादव के पार्टनर बनेंगे. करण कुंद्रा पहले भी इस शो से जुड़े रहे हैं. पहले सीजन में उन्होंने अर्जुन बिजलानी के साथ जोड़ी बनाई थी और इस शो के माध्यम से कुकिंग व कॉमेडी का बेहतरीन अनुभव हासिल किया था. अब करण एक बार फिर इस मंच पर वापसी करने जा रहे हैं.

शो में अन्य लोग

शो में अब्दु की जगह लेने के बाद करण कुंद्रा उन सेलेब्रिटीज के साथ नजर आएंगे, जो पहले से ही ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ का हिस्सा हैं. इनमें अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक, रुबीना दिलैक, विकी जैन, एल्विश यादव, राहुल वैद्य, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लेहरी और कश्मीरा शाह शामिल हैं। शो की होस्ट भारती सिंह होंगी, जबकि शेफ हरपाल सिंह सोखी जज की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

तेजस्वी प्रकाश को लेकर इमोशनल हुए करण

करण कुंद्रा न केवल ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आने वाले हैं, बल्कि हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के लिए एक खास वीडियो भी बनाया था. ये वीडियो कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में दिखाया गया था. वीडियो में करण ने तेजस्वी की मेहनत और लगन की जमकर तारीफ की.

करण ने मजाकिया अंदाज में बताया, ‘बेचारी घर पहुंचते ही अपने फोन पर कुकिंग वीडियोज देखने लगती है और मुझसे पूछती है, ‘क्या मुझे इमली में मटन बनाना चाहिए?’ और मैं कहता हूं, ‘मुझे क्या पता?’ हा हा हा.’

करण ने तेजस्वी की कड़ी मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि वो पूरी निष्ठा के साथ अपना कुकिंग शो कर रही हैं. उन्होंने आगे ये भी कहा कि तेजस्वी जब भी किसी रिएलिटी शो में हिस्सा लेती हैं, तो वो हमेशा टॉप पोजीशन पर पहुंचती हैं.

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में करण कुंद्रा की एंट्री शो को कितना मजेदार बनाती है.

homeentertainment

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में ‘Elvish System’ का नया अपग्रेड!अब्दु की जगह आएगा ये स्टार



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article