3.3 C
Munich
Sunday, March 16, 2025

जन्नत जुबैर ने पहले फैसल शेख को किया अनफॉलो, फिर किया क्रिप्टिक पोस्ट, 'जो था उसे जाने दो, विश्वास रखो…'

Must read


Last Updated:

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने अपने कथित बॉयफ्रेंड फैसल शेख उर्फ ​​मिस्टर फैसू को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. जन्नत अब केवल 68 अकाउंट्स को फॉलो करती है, लेकिन उसमें फैसल का हैंडल नहीं …और पढ़ें

जन्नत जुबैर-फैसल शेख के फैंस उनके ब्रेकअफ की खबरों से दुखी हैं. फाइल फोटो.

हाइलाइट्स

  • जन्नत जुबैर ने फैसल शेख को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया.
  • जन्नत ने क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा, ‘जो था उसे जाने दो, विश्वास रखो.’
  • फैसल अभी भी जन्नत और उनके परिवार को फॉलो कर रहे हैं.

नई दिल्ली. जन्नत जुबैर अब तक की सबसे पसंदीदा टेलीविजन एक्ट्रेस हैं. महज 23 साल की उम्र में, वह टेलीविजन पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं. एक-एक एपिसोड के लिए वो लाखों रुपये चार्ज करती हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वो अपने काम के साथ अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर फैसल शेख यानी मिस्टर फैसू के साथ उनके नाम को कथित तौर पर जोड़ा जाता है. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट भी किया जाता रहा है. पिछले दिनों खबरें थी कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं. शादी की चर्चाओं के बीच ऐसा लगता है कि दोनों के बीच सबकुछ नहीं चल रहा है. क्योंकि जन्नत की हालिया सोशल मीडिया एक्टिविटी ने चर्चा को हवा दे दी है.

पिछले काफी समय से जन्नत जुबैर और फैसल शेख को लेकर खबरें हैं. फैंस दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी करते आए हैं. लेकिन दोनों एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते आए हैं, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि जन्नत जुबैर और फैसल शेख का ब्रेकअप हो गया है.

जन्नत के साथ पूरे परिवार ने फैजू को किया अनफॉलो
दरअसल, जन्नत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फैजल को अनफॉलो कर दिया है. सिर्फ जन्नत ही नहीं बल्कि उनके भाई अयान जुबैर और उनकी मां नाजनीन ने भी फैसल को अनफॉलो कर दिया है. हालांकि, फैसल जन्नत, उसके भाई और उसकी मां के इंस्टाग्राम हैंडल को फॉलो कर रहे हैं.

Jannat Zubair, Faisal Shaikh, Jannat Zubair Unfollows Rumoured Boyfriend Faisal Shaikh, Jannat Zubair Shares Cryptic Note, Jannat Zubair-Faisal Shaikh Marriage Speculations, why Jannat Zubair unfollow Faisal Shaikh On Instagram, reason of Jannat Zubair-Faisal Shaikh breakup, जन्नत जुबैर, फैसल शेख, जन्नत जुबैर ने इंस्टाग्राम से फैसल शेख को किया अनफॉलो

जन्नत जुबैर ने इंस्टाग्राम से फैसल शेख को किया अनफॉलो. 

अपने ही ख्यालों में खोई हुई नजर आईं जन्नत
इतना ही नहीं जन्नत का लेटेस्ट पोस्ट इस बात का भी इशारा कर रहा है कि उनकी जिंदगी में कुछ ठीक नहीं है. 11 मार्च, 2025 को जन्नत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने क्रीम रंग के शॉल के साथ कैजुअल ड्रेस पहनी थी और कोई मेकअप नहीं किया था. तस्वीरों में वह मुस्कुराती नजर आ रही थीं, लेकिन देखकर पता चल रहा था कि वह अपने ही ख्यालों में खोई हुई थीं.

क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की चिंता
इस तस्वीर के साथ, यह उसका क्रिप्टिक पोस्ट, जिसने उसके रिश्ते में खटास आने की चर्चा छेड़ दी. जन्नत ने जो था उसे छोड़ देने और जो आ सकता है उस पर विश्वास रखने की बात की. उन्होंने लिखा- ‘जो है उसे स्वीकार करो, जो था उसे जाने दो और जो होगा उस पर विश्वास रखो.’

Jannat Zubair, Faisal Shaikh, Jannat Zubair Unfollows Rumoured Boyfriend Faisal Shaikh, Jannat Zubair Shares Cryptic Note, Jannat Zubair-Faisal Shaikh Marriage Speculations, why Jannat Zubair unfollow Faisal Shaikh On Instagram, reason of Jannat Zubair-Faisal Shaikh breakup, जन्नत जुबैर, फैसल शेख, जन्नत जुबैर ने इंस्टाग्राम से फैसल शेख को किया अनफॉलो

जन्नत जुबैर की पोस्ट देख फैंस का शक हो रहा है पक्का.

फैंस जन्नत के पोस्ट पर कर रहे हैं सवाल
जैसे ही जन्नत ने पोस्ट शेयर किया, फैंस ने कमेंट सेक्शन में बाढ़ सी ला दी. एक यूजर ने लिखा, ‘अब देखा कि सच में जन्नू, अयान और आंटी ने सच में फैसू को अनफॉलो किया यार यकीन ही नहीं हुआ.’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘मिस्टर फैसू को अनफॉलो क्यों?’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यार जन्नत अभी तो आपको फैसू का साथ देना चाहिए था, मुझे लगता है कि वह इतना गौरव है सेलिब्रिटी मास्टर शेफ विनर है फैसू कितना डिप्रेस्ड हो गया है और आपने छोड़ दिया उसको तो अभी जरूरत थी आपकी.’

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ फैसल ने दिया था रिलेशनशिप का हिंट
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में फैसल शेख ने जन्नत के साथ अपने रिश्ते के बारे में इशारा दिया था. एक क्लिप जो सुर्खियां बटोर रही है, उसमें दीपिका कक्कड़, जो शो का हिस्सा थीं. उन्होंने पुष्टि की कि फैसल और जन्नत रिश्ते में थे. जब फराह ने फैसल के खाना पकाने की तारीफ की थी, तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था ‘इस शो के बाद तो मेरी पक्की शादी हो जाएगी.’

homeentertainment

जन्नत जुबैर ने पहले फैसल शेख को किया अनफॉलो, किया क्रिप्टिक पोस्ट, जो था उसे..



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article