Last Updated:
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का फाइनल अब बस 3 दिन दूर है. 19 जनवरी को इस शो के विनर के नाम से पर्दा उठ जाएगा, लेकिन उससे पहले हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने की कोशिश कर रहा है. पड़ोसी मुल्क की…और पढ़ें
करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं.
नई दिल्ली. बिग बॉस18 का फिनाले अब बस कुछ ही दिन दूर है. इस रविवार यानी 19 जनवरी को बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद विनर के नाम से पर्दा उठ जाएगा. ऐसे में हर एक कंटेस्टेंट अपनी जीत पुख्ता करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. कंटेस्टेंट्स अपने लिए हर तरह से दर्शकों के सपोर्ट की मांग कर रहे हैं. वहीं, इंडस्ट्री के उनके दोस्त भी सामने आकर ऑडियंस से उनके लिए समर्थन जुटाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
करण वीर मेहरा ‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत से ही इस सीजन की ट्रॉफी के प्रबल दावेदार बने हुए हैं. अब पिछले कई सीजन के विनर्स, कंटेस्टेंट्स और सितारे सामने आकर करण वीर मेहरा के लिए वोट की मांग कर रहे हैं. एक्टकर की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी है. पाकिस्तानी भले ही ‘बिग बॉस 18’ की वोटिंग में शामिल नहीं हो सकते हैं, लेकिन वहां की एक नामी एक्ट्रेस करण वीर मेहरा का सोशल मीडिया के जरिए हौसला बढ़ा रही हैं.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सितारों ने किया सपोर्ट
पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लीड एक्टर्स ने करण वीर मेहरा का सपोर्ट करते हुए पोस्ट शेयर किया है. रूही के रोल में नजर आ रहीं गर्विता साधवानी लिखती हैं, ‘करण वीर आपने सबका दिल जीत लिया है. मैं आपको ट्रॉफी के साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं’. शो में रोहित के रोल में नजर आने वाले एक्टर रोमित राज ने भी करण वीर का सपोर्ट किया.