2.6 C
Munich
Monday, March 17, 2025

लखनऊ का Antas Mall है घूमने के लिए मशहूर, बच्चों के लिए जंपिंग झूला और पांडा..

Must read


Last Updated:

लखनऊ का एंटस मॉल गोमती नगर विस्तार में स्थित है और अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. यहां बच्चों के खेलने के लिए शानदार जगहें हैं और खाने-पीने की भी पूरी व्यवस्था है.

X

Antas Mall Lucknow

हाइलाइट्स

  • एंटस मॉल लखनऊ में गोमती नगर विस्तार में स्थित है
  • बच्चों के लिए जंपिंग झूला और पांडा ट्रेन उपलब्ध हैं
  • खाने-पीने की कई व्यवस्थाएं और होटल भी हैं

Antas Mall Lucknow: लखनऊ का एंटस मॉल बहुत सुंदर है. यह अपनी खूबसूरती के लिए पूरे लखनऊ में मशहूर है. आपको यह मॉल गोमती नगर विस्तार में मिलेगा. खाने-पीने की कोई भी चीज़ आपको यहां आसानी से मिल जाएगी. एंटस मॉल में हफ़्ते भर तो अच्छी भीड़ रहती ही है, लेकिन शनिवार और रविवार को यहां मेले जैसा माहौल होता है. सबसे ज़्यादा भीड़ शाम को होती है क्योंकि मॉल के अंदर एक छोटा सा हरा-भरा पार्क है जहां लोग आराम से बैठकर समय बिताते हैं.

बच्चों के खेलने के लिए है शानदार जगह 
गोमती नगर का एंटस मॉल बड़ों और बच्चों, सबके लिए एक अच्छी जगह है. बच्चों के खेलने के लिए तो यह जगह बहुत ही शानदार है. यहां बच्चों के लिए बहुत सारे खिलौने हैं, जैसे कि जंपिंग झूला और पांडा ट्रेन. बच्चे इन झूलों पर झूलकर बहुत खुश होते हैं. यहां बच्चों को सबसे ज़्यादा पांडा ट्रेन पसंद आती है. इस ट्रेन में बैठकर बच्चे सवारी का मज़ा लेते हैं. पांडा ट्रेन पूरे मॉल में घूमती है और बच्चों को एक अलग ही अनुभव देती है. यहां पर बच्चों के लिए टेबल टेनिस भी है.

खाने पीने की सभी चीज हैं मौजूद
एंटस मॉल में खेलने-कूदने के साथ ही खाने-पीने की भी पूरी व्यवस्था है. यहां कई होटल हैं जहां आपको कई तरह के खाने के आइटम मिल जाएंगे. इसके अलावा, यहाँ KFC भी है जहां आप नॉनवेज का मज़ा भी ले सकते हैं. अगर आप मॉल के बाहर देखेंगे तो आपको ठेला कॉफ़ी और पान की दुकान भी मिलेगी.

homelifestyle

लखनऊ का Antas Mall है घूमने के लिए मशहूर, बच्चों के लिए जंपिंग झूला और पांडा..



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article