Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Tips and Tricks : इस पाउडर का जादू ऐसा है कि एक बूंद पानी में घोलते ही साइकिल के पुराने रिंग, पीतल के बर्तन और लोहे के जंग लगे टुकड़े चमकने लगते हैं. मात्र 40 रुपये का एक पैकेट मिलता है.
<
title=”एक चुटकी पाउडर, एक बूंद पानी – और मिनटों में जंग गायब! देखिए ये कमाल!”
< />
“एक चुटकी पाउडर, एक बूंद पानी – और मिनटों में जंग गायब! देखिए ये कमाल!”
<
गाजीपुर. इन दिनों गाजीपुर के महुआबाग में एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है. यहां सड़क किनारे एक युवक मात्र कुछ सेकंड्स में जंग लगे तांबे, पीतल और लोहे के सामान को चमका रहा है. उसके ‘सनब्राइट केमिकल पाउडर’ का जादू ऐसा है कि एक बूंद पानी में घोलते ही साइकिल के पुराने रिंग, पीतल के बर्तन और लोहे के जंग लगे टुकड़े चमकने लगते हैं. देखने वाले हैरान रह जाते हैं. बिना ज्यादा मेहनत के जंग लगी वस्तुएं बिल्कुल नई जैसी दिखने लगती हैं.
फ्री में सफाई, खरीदते ही लाभ
मूल रूप से मुरादाबाद के रहने वाले साजिद बताते हैं कि वे पूरे भारत में घूम-घूमकर लोगों के लिए सफाई डेमो फ्री में करते हैं. जब लोग इस चमत्कारी पाउडर का असर अपनी आंखों से देखते हैं, तो खुद ही इसे खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं. मात्र 40 रुपये का एक पैकेट खरीदकर लोग अपने घर के पुराने जंग लगे सामान को आसानी से नया बना सकते हैं.
मिनटों में जंग गायब
लोकल 18 की टीम ने खुद अपनी आंखों से देखा कि कैसे मात्र पांच मिनट में पांच साइकिलों के रिंग बिल्कुल नए जैसे चमक उठे. लोग सड़क किनारे खड़े होकर इस कमाल को देखकर चौंक रहे थे और पाउडर खरीदने के लिए उमड़ रहे थे. इसमें कुछ हाथ की सफाई थी, तो कुछ सनब्राइट पाउडर का कमाल था.
Ghazipur,Uttar Pradesh
January 31, 2025, 23:41 IST
Tips and Tricks : एक चुटकी पाउडर से चमक उठेगा जंग लगा लोहे का सामान