4 C
Munich
Thursday, March 13, 2025

गर्दन का कालापन कैसे दूर करें? मात्र 10 दिन ये 5 आसान उपाय करके देखें, 24 घंटे में ही दिखेगा चमत्कारी असर!

Must read


Last Updated:

Dark Neck Remove Tips: गर्दन का कालापन दूर करने के लिए बेसन-नींबू, शहद-नींबू, दूध-हल्दी, हल्दी-दही और टमाटर के पेस्ट का उपयोग करें. ये घरेलू नुस्खे 24 घंटे में असर दिखा सकते हैं.

गर्दन का कालापन दूर करने के आसान उपाय. (Canva)

हाइलाइट्स

  • बेसन और नींबू का मिश्रण गर्दन की सफाई में मददगार है.
  • शहद और नींबू का रस लगाने से गर्दन का कालापन दूर होता है.
  • दूध और हल्दी का मिश्रण डार्क नेक की समस्या को हल करता है.

Dark Neck Remove Tips: शरीर की खूबसूरत त्वचा से ही होती है. इसलिए जब भी स्किन पर कुछ धब्बा लग जाए तो अलग से ही नजर आता है. खासतौर पर काली हो रही गर्दन. जी हां, गर्दन काली होने से बैकलेस ब्लाउज या फिर चाइनीज कॉलर वाली शर्ट पहनने में शर्मिंदगी हो सकती है. इसलिए गर्दन साफ रखना बेहद जरूरी हो जाता है. यह परेशानी न सिर्फ महिलाओं की, बल्कि पुरुषों की भी है. गर्दन काली होने का कारण गंदगी ही नहीं, बल्कि टैनिंग की शिकायत भी हो सकती है. इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं. लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे अधिक असरदार हो सकते हैं. ये उपाय करने से 24 घंटे में असर दिख सकता है. आइए जानते हैं इन चमत्कारी उपायों के बारे में-

गर्दन का कालापन दूर करने के आसान उपाय

बेसन-नींबू: हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, गर्दन का कालापन दूर करने के लिए बेसन और नींबू काफी कारगर हो सकते हैं. इसके लिए आप इन दोनों के मिश्रण को 1 कटोरी में 1 चम्मच बेसन लें. इसके बाद इसमें 1 नींबू का रस डालें. अब इस मिश्रण को गर्दन पर करीब 2 से 3 मिनट के लिए अच्छी तरह रगड़ने से गर्दन की स्किन क्लीन हो जाएगी.

दूध-हल्दी: डार्क नेक की परेशानी दूर करने के लिए दूध और हल्दी का मिश्रण भी असरदार है. इसको लगाने के लिए 1 कटोरी में 1 चम्मच दूध लेंगे और इसमें चुटकीभर हल्दी डालकर इसे मिक्स कर लेंगे. अब तैयार हो चुके इस मिश्रण को गर्दन पर लगाकर करीब 10 मिनट तक स्क्रब करेंगे. इसके बाद गर्दन को साफ पानी से धो लें.

शहद-नींबू: गर्दन काली से निजात पाने के लिए शहद और नींबू का भी यूज कर सकते हैं. ऐसा करने से कुछ ही दिन में चमत्कारी लाभ देखने को मिल सकता है. इसके लिए शहद और नींबू के रस को मिक्स कर लें. अब इस रस को अपने गर्दन पर लगाकर छोड़ देंगे. फिर करीब 15 मिनट के बाद में हल्के हाथों से मसाज करके गर्दन को साफ कर लें.

हल्दी-दही: गर्दन पर जमा हो चुका जिद्दी मैल और टैनिंग की परेशानी को दूर करने के लिए आप हल्दी और दही का मिश्रण लगा सकते हैं. इसको बनाने के लिए 1 चम्मच दही में हल्दी को मिक्स कर लेंगे. अब इस मिश्रण को गर्दन पर ठीक से लगाएं. करीब 20 मिनट लगाए रखने के लिए बाद गर्दन को साफ कर लेंगे.

टमाटर का पेस्ट: गर्दन का कालापन दूर करने के लिए टमाटर के पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, टमाटर में स्किन की लाइटनिंग को बढ़ाने का गुण होता है. इस पेस्ट को बनाने के लिए 1 टमाटर को बीच से काट लेंगे. अब इसमें थोड़ा सा ओटमील या चीनी लगाएं, इसके बाद गर्दन पर डायरेक्ट रगड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:  मर्दों के लिए अमृत से कम नहीं ये 2 चीजें, बिस्तर पर जाने से पहले एक साथ करें सेवन, रिजल्ट देख रह जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें:  हवा थमते ही मौसम का यू-टर्न, तापमान बढ़ने से इन 5 गंभीर बीमारियों का जोखिम, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें बचाव

homelifestyle

गर्दन का कालापन कैसे दूर करें? 10 दिन करें ये 5 आसान उपाय, जल्द दिखेगा असर!



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article