5.5 C
Munich
Friday, March 14, 2025

हार के गुनहगार… इन 3 वजहों से हार गई सूर्या एंड कंपनी

Must read


Last Updated:

3 Reasons for Defeat Against England: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार के 3 बड़े कारण रहे. जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में भारत को 26 रन से हरा दिया. इस जीत से मेहमान टीम ने 5 मैचों की सीरीज म…और पढ़ें

भारत ने राजकोट में सीरीज जीत का मौका गंवा दिया.

हाइलाइट्स

  • भारत को तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने 26 रन से हराया
  • हार के 3 गुनहगारों में संजू सैमसन, शमी और सूर्या शामिल
  • हार के बावजूद टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे

3 Reasons for Defeat Against England: लगातार दो टी20 मुकाबला जीतने के बाद भारत को तीसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा. राजकोट में टीम इंडिया के पास सीरीज सील करने का सुनहरा मौका था लेकिन सूर्या एंड कंपनी ने इसे गंवा दिया. निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में मेहमान इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से मात दी. हालांकि हार के बावजूद भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए पहले टी20 मैच को 7 विकेट से जीता था जबकि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में उसने मेहमानों को 2 विकेट से हराया था. तीसरा टी20 गंवाने के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही है. इन 3 वजहों से भारत को तीसरे टी20 में हार का सामना करना पड़ा.

ओपनर संजू सैमसन (Sanju Samson) लगातार तीसरे टी20 में फेल रहे. उनपर अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर धमाकेदार पारी की शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी लेकिन वह नाकाम रहे. विकेटकीपर संजू 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.उन्हें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर आदिल राशिद के हाथों आउट कराकर पवेलियन भेज दिया. सैमसन राजकोट में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए. उन्होंने पहले टी20 में 26 रन बनाए थे जबकि दूसरे टी20 में वह 5 रन पर आउट हो गए थे.

कौन हैं 19 साल की त्रिशा? जिन्होंने शतक जड़कर बदल दिया टूर्नामेंट का इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम

कप्तान सूर्यकुमार यादव लगातार हो रहे फ्लॉप
कप्तान सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. राजकोट में सूर्या से मिडिल ऑर्डर में काफी उम्मीदें थीं लेकिन सूर्यकुमार 14 रन बनाकर टीम को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार इससे पहले शुरुआती दो टी20 में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. कप्तान मिलने के बाद सूर्या का बल्लेबाजी में ग्राफ निचे गिरता जा रहा है. तीसरे टी20 में सूर्या ने 7 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया लेकिन 200 के स्ट्राइक रेट से शुरुआत के बावजूद उन्हें मार्क वुड ने अपनी पेस पर भारतीय कप्तान को फंसा लिया.

मोहम्मद शमी रहे फीके
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 436 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई. लेकिन वह भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. शमी ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.शमी ने नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. प्लेइंग इलेवन में एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह की जगह लेने वाले शमी ने पहला ओवर डाला. स्पिनर रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 46 रन लुटाए. बिश्नोई भारतीय पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने.

homecricket

हार के गुनहगार… इन 3 वजहों से हार गई सूर्या एंड कंपनी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article