19.7 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

गांव वालों का दावा- इस मंदिर के निर्माण के बाद आई सुख शांति! बेहद रोचक है कहानी

Must read


आशीष त्यागी/बागपतः लहचौड़ा गांव के ग्रामीणों ने गांव की सुख समृद्धि के लिए गांव के बाहरी छोर पर गणेश मंदिर का 30 वर्ष पूर्व निर्माण कराया.निर्माण के बाद से गांव में सुख समृद्धि का माहौल हो गया और लोगों में प्रेम भाव बढ़ने लगा. यहां पूजा अर्चना करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होने लगी.इस मंदिर की मान्यता इतनी बढ़ी की लोग दूर-दराज से यहां आकर पूजा पाठ करने लगे. मंदिर पहुंचने वालों को सुख समृद्धि और सुकून का एहसास होता है.यह मंदिर काफी आकर्षक ढंग से तैयार कराया गया है और उसमें सभी देवी देवताओं की मूर्ति मौजूद हैं.

देवों के देव महादेव के पुत्र श्री गणेश की पूजा अर्चना सभी कार्यों में सबसे पहले की जाती है. जिस भी कार्य में गणेशजी की पूजा अर्चना होती है. वह सभी कार्य पूर्ण होते हैं.बागपत में ग्रामीणों ने गांव में फैली अशांति को सुख समृद्धि में बदलने के लिए गांव के बाहर गणेश मंदिर का निर्माण कराया. 30 वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने इस मंदिर का निर्माण कराया और इस मंदिर को आकर्षक ढंग से तैयार कराया गया.इस मंदिर में सभी देवी देवताओं की मूर्तियां मौजूद हैं और यहां हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व अन्य स्थान से लोग पहुंच कर पूज्य अर्चना करते हैं.

सुख शांति और समृद्धि का माहौल
ग्रामीणों का कहना है कि जब से इस मंदिर का निर्माण हुआ है.तब से गांव में सुख शांति और समृद्धि का माहौल है.स्थानीय निवासी रामचंद्र ने बताया कि जब से मंदिर का निर्माण हुआ है. वह यहां मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं और यहां पूजा अर्चना करने से हर व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.इस मंदिर में घुसते ही सभी तनाव दूर हो जाते हैं और लोगों को सुख शांति का एहसास होता है.इस मंदिर के विशेष मान्यता है और यहां लोग काफी दूर-दूर से आते हैं.

दूर दूर से आते है लोग
गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी ब्रह्मसिंह ने बताया कि यहां भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.हर भक्त की यहां मनोकामनाएं पूर्ण होती है.यह जनपद का पहला गणेश मंदिर है.मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंच रहे लोगों का मानसिक तनाव कम होता है.उन्हें सुख समृद्धि का एहसास होता है और यहां पूजा अर्चना करने वाले हर भक्त की मुराद गणेश भगवान जरूर पूरी करते हैं.

Tags: Local18, Religion 18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article