मुंबई
कोरोना वायरस के बढ़ते आतंक के बीच शेयर बाजार का हाल गुरुवार को भी खस्ता रहा। अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट का असर गुरुवार को भारतीय स्टॉक मार्केट में देखने को मिला। दिन भर के उथल-पुथल के बाद शेयर बाजार एक और गिरावट के साथ गुरुवार को बंद हो गया। सेंसेक्स 581.28 अंक गिरकर 28,288 पर और निफ्टी 199 अंक टूटकर 8,269 पर बंद हुआ। आज सुबह से ही सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरो मे कमजोरी दिखी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,096.15 अंक टूटकर 28000 के नीचे खुला। गुरुवार को सेंसेक्स 27,773.36 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी 405.50 अंक टूट कर 8,063.30 के स्तर पर खुला। बुधवार को सेंसेक्स तीन साल में पहली बार 29 हजार के नीचे बंद हुआ था।