Wednesday, October 4, 2023
HomeIndia NewsHariyana Newsहरियाणा: दिल्ली से यमुनानगर आया इस्कॉन मंदिर का पुजारी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क...

हरियाणा: दिल्ली से यमुनानगर आया इस्कॉन मंदिर का पुजारी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों के लिए गए सैंपल

यमुनानगर समाचार : हरियाणा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4,000 से ऊपर पहुंच गई है। वहीं प्रदेश के यमुनानगर जिले में दिल्ली के इस्कॉन मंदिर के पुजारी के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस्कॉन मंदिर का यह पुजारी दिल्ली से यमुनानगर आया था। अब तक यमुनानगर जिला में 19 लोग पॉजिटिव पाए गए थे जिनमें से 9 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जबकि 10 लोग एक्टिव पेशेंट हैं अब 11 एक मामला इस्कॉन मंदिर के पुजारी का सामने आया है। जिला सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने बताया कि दिल्ली से आए इस्कॉन मंदिर के पुजारी का सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है। पुजारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा निर्शों मुताबिक इस्कॉन मंदिर व उसके आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जा रहा है। साथ ही पुजारी के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं और इस इलाके के सभी लोगों की स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments