रायपुर
कोरोना वायरस महामारी की वजह से किए गए लॉकडाउन में लोगों को हो रही परेशानियों को कम करने छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब ऐसे जरूरतमंद लोगों को भी राशन दी जाएगी जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या किसी वजह से वे राशन कार्ड नहीं बनवा पाए हो। सरकार के मुताबिक अब बिना राशन कार्ड भी लोगों को एक महीने का राशन मुफ्त में दिया जाएगा। इसके साथ ही राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के हितग्राहियों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर का ध्यान रखते हुए लॉकडाउन की अवधि में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत चिन्हांकित हितग्राहियों को 21 दिवस का सूखा राशन जैसे चावल, दाल एवं स्थानीय रूचि एवं उपलब्धता के अनुसार अन्य पौष्टिक आहार का पैकेट बनाकर देने का भी फैसला लिया है।