पटना
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। गुरुवार को दो और नए मरीज मिले हैं। 67 और 35 साल के दोनों मरीज बक्सर जिले के रहने वाले हैं। वे पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बक्सर आए थे। बक्सर में पहली बार कोरोना के मरीज मिले हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना के 6 नए मरीज मिले थे। इनमें तीन नालंदा, एक वैशाली, एक मुंगेर और एक पटना के थे। बिहार में कोरोना से अब तक एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, 37 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं।