Agency:News18 Bihar
Last Updated:
समस्तीपुर की सोनम यादव ने सिंगिंग में सफलता पाई है. फेसबुक पर उनके 11 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है, जहां वे करोड़ों लोगों का दिल जीत रही हैं.
लोकल 18 संवाददाता से बात करते हुए सोनम यादव
हाइलाइट्स
- समस्तीपुर की सोनम यादव बनी सिंगिंग स्टार.
- फेसबुक पर सोनम के 11 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
- सोनम के वीडियो को 40 मिलियन से अधिक व्यूज मिले.
समस्तीपुर. सोशल मीडिया कब किसे जीरो से हीरो बना दे, यह कहना मुश्किल है. आज यही हुआ है समस्तीपुर की एक बेटी के साथ. समस्तीपुर जिले में सिंगिंग के क्षेत्र में जिनके सबसे ज्यादा फैंस और फॉलोअर्स हैं, उनकी सफलता किसी प्रेरणा से कम नहीं है. उन्होंने अपनी सिंगिंग की शुरुआत स्कूल से की थी, जहां वे अक्सर स्कूल के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया करती थी. उनकी आवाज को स्कूल के टीचर और छात्र दोनों ही बहुत पसंद करते थे. सिंगिंग में रुचि रखने वाली इस युवा लड़की ने जब अपने पिता से अपनी सिंगिंग के बारे में बात की, तो उन्होंने कहा कि यह इतना आसान नहीं है और इस क्षेत्र में करियर बनाना कोई मामूली बात नहीं है. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाए.
विद्यालय में देशभक्ति गीत गाकर उन्होंने अपने शिक्षकों और सहपाठियों का दिल जीता. उनके गाए गीतों को स्कूल के सभी लोग बहुत पसंद करते थे और आज भी उन गीतों की सराहना की जाती है. उनके शिक्षकों ने भी उन्हें यह सलाह दी कि अगर वे संगीत के क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करें तो वे इस क्षेत्र में काफी आगे बढ़ सकती हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपना करियर संगीत के क्षेत्र में बनाने का फैसला किया.
अपने संगीत से जीत रही लाखों लोगों का दिल
आज, उनकी फेसबुक पर 11 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं, और उनके कई वीडियो कई मिलियन में वायरल हो चुके हैं. लोग उनके वीडियो को न सिर्फ पसंद करते हैं, बल्कि उन्हें शेयर भी करते हैं. वे कहती हैं, ‘मैंने सबसे पहले विद्यालय में ‘ए मेरे वतन के लोग जरा आंखों में भर लो आंसू’ जैसे देशभक्ति गीत गाकर लोगों का दिल जीतने की कोशिश की थी.’ उनकी सफलता का पहला बड़ा कदम उनके गीत ‘सुनवा बिटिया की गीत’ से हुआ था, जो खूब वायरल हुआ था और कई मिलियन लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पाया. उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है, जहां वे करोड़ों लोगों का दिल जीत चुकी हैं.
सोनम यादव ने लोकल 18 से की बात
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के अजनौल के रहने वाले रामविलास यादव की पुत्री सोनम यादव ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए अपने जीवन और सिंगिंग यात्रा के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मैं अभी 11वीं क्लास की स्टूडेंट हूं. वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सिंगिंग की शिक्षा भी ले रही हैं और इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. इसके साथ ही, उन्होंने अपने परिवार का धन्यवाद किया, जिनके सहयोग के बिना यह सब संभव नहीं हो पाता. उन्होंने कहा, मेरे पिताजी का भी भरपूर सहयोग है, भाई का भी, और मां का भी. इनके समर्थन के कारण ही हर कदम पर सफलता मिल रही है. सोनम ने अपनी पिछली परिस्थितियों के बारे में भी बात की, जब वह सिंगिंग के क्षेत्र में नहीं थीं. उन्होंने बताया कि उस वक्त मेरे पिताजी मजदूरी करने के लिए प्रदेश में जाते थे और उसी से हमारा घर चलता था. उस समय हमारे माली हालत ठीक नहीं थी. लेकिन अब सिंगिंग के क्षेत्र में कदम रखने के बाद, उनका परिवार आर्थिक रूप से और भी बेहतर हो चुका है, और यह स्थिति लगातार बेहतर होती जा रही है. सोनम की मेहनत और परिवार के सहयोग ने उन्हें सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, और वह आगे भी इसी तरह मेहनत करने का संकल्प ले चुकी हैं.
Samastipur,Samastipur,Bihar
February 10, 2025, 15:01 IST
मजदूर की बेटी बनी सिंगिंग स्टार, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, करोड़ों फॉलोअर्स