15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

शुक्र है कि रोहित या पंत को गंभीर चोट नहीं लगी… ICC चुप क्यों है?

Must read


हाइलाइट्स

रोहित- पंत की चोट गंभीर नहीं है लगातार खिलाड़ियों को लग रही चोट

नई दिल्ली. क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 के कुछ मैच अमेरिका में कराने का फैसला लिया. इस समय न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस पिच पर असमान उछाल है. गेंद कभी नीची रह रही है तो कभी अचानक से इतनी उपर उठ रही है जिससे बल्लेबाज चोटिल हो रहे हैं. इस पिच को लेकर बवाल मच गया है. दिग्गज इस पिच पर सवाल उठाने लगे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बाजू पर लगी चोट पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले ठीक होने की उम्मीद है. लेकिन अमेरिका में क्रिकेट के प्रचार के लिए अहम माने जा रहे टी20 विश्व कप के इस मुकाबले से पहले नासाउ काउंटी स्टेडियम की खुली दरारों वाली खतरनाक पिच सभी के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. इतना कुछ होने के बावजूद आईसीसी ने चुप्पी साध ली है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) समेत कई दिग्गजों ने पिच पर सवाल उठाए हैं. यह भी कहा जा रहा है कि विश्व कप मैच कराने से पहले इस पर कुछ अभ्यास मैच क्यो नहीं खेले गए . रोहित को आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान तेज गेंदबाज जोश लिटिल की गेंद दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से में लगी थी. उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. ऋषभ पंत को भी बायीं कोहनी में बाउंसर लगा था. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया , ‘रोहित की चोट गंभीर नहीं है. उन्होंने खुद कहा है कि यह मामूली घाव है. वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच तक ठीक हो जाएंगे. उससे पहले दो अभ्यास सत्र भी खेले जाने हैं.’

बाबर को कोहली और रोहित से सीखने की जरूरत… IND-PAK ‘जंग’ में भारत का पलड़ा भारी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने मान ली हार!

T20 World Cup: फायर है मैं… हार्दिक पंड्या की इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी, 3 विकेट लेकर इरफान के क्लब में मारी एंट्री

एडीलेड से खास विश्व कप के लिए यहां लाई गई पिच की काफी आलोचना हो रही है. भारत को इस स्टेडियम में दो मैच और खेलने हैं. भारत की टी20 विश्व कप में खिताबी जीत में फाइनल में ‘प्लेयर आफ द मैच’ रहे इरफान पठान ने पिच को असुरक्षित बताया. उन्होंने कहा , ‘हम अमेरिका में क्रिकेट को बढावा देना चाहते हैं लेकिन यह पिच खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं है. अगर भारत में इस तरह की पिच होती तो लंबे समय तक वहां दोबारा मैच नहीं खेला जाता. पिच अच्छी नहीं है. हम विश्व कप की बात कर रहे हैं, किसी द्विपक्षीय श्रृंखला की नहीं.’

पिच के स्वभाव से रोहित हैरान हैं
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा ,‘अमेरिका में क्रिकेट का प्रचार अच्छी बात है लेकिन इसके लिए खिलाड़ियों को इस तरह की पिच पर खिलाना अस्वीकार्य है. आप विश्व कप खेलने के लिए काफी मेहनत करते हैं और फिर इस तरह की पिच पर खेलना पड़ता है.’ पिच के स्वभाव से रोहित हैरान हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि वह नहीं जानते कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इससे क्या अपेक्षा की जाए. वहीं भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि भारत के पास इससे निपटने के लिए पर्याप्त अनुभव और कौशल है. राठौड़ ने कहा ,‘हम उसी पर नियंत्रण कर सकते हैं जो हमारे बस में है. यह चुनौतीपूर्ण विकेट है और हमें ऐसी ही आशा थी क्योंकि हमने यहां अभ्यास मैच खेला था. हमें इससे निपटने का तरीका तलाशना होगा. टीम में कौशल की कमी नहीं है और पर्याप्त अनुभव भी है. हमें कोई दिक्कत नहीं होगी.’

आईसीसी की ओर से कोई बयान नहीं आया है
आईसीसी (ICC) ने अभी तक पिच की आलोचना को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. भारतीय टीम प्रबंधन कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करने वाला लेकिन पिच को लेकर नाराजगी जाहिर है. सूत्र ने कहा ,‘यह ताजा पिच है. इस पर घास है लेकिन बड़ी बड़ी दरारें भी हैं. इस तरह की पिच की पहले कुछ अभ्यास मैच होने चाहिए थे. यह टी20 की विकेट नहीं है और चारों पिचें ऐसी ही है. शुक्र है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को गंभीर चोट नहीं लगी और वे ठीक हैं.’

टूर्नामेंट के बाद की जाएगी पिच की समीक्षा
आयरलैंड के हैरी टेक्टर को जसप्रीत बुमराह की गेंद दस्तानों से होकर हेलमेट पर लगने के कारण कनकशन टेस्ट से गुजरना पड़ा. पिच की गुणवत्ता को लेकर आईसीसी के नियम स्पष्ट हैं. टूर्नामेंट के बाद समीक्षा की जाएगी और पिच खराब होने पर ओवरऑल रेटिंग गिर जाएगी.

Tags: India vs Ireland, Rishabh Pant, Rohit sharma, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article