Last Updated:
India vs England ODI Series: 6 फरवरी को भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलने के लिए उतरेगा. रिंकू सिंह समेत 10 खिलाड़ी टीम इंडिया में दिखाई नहीं देंगे. आइए जानते हैं किन प्लेयर्स की एंट्री होगी और कौन से खिला…और पढ़ें
3 दिन बाद बदल जाएगी टीम इंडिया.
नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली है. इसके बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है. 3 दिन बाद टीम इंडिया पूरी तरह से बदल जाएगी. जब 6 फरवरी को भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलने के लिए उतरेगा. रिंकू सिंह समेत 10 खिलाड़ी टीम इंडिया में दिखाई नहीं देंगे. आइए जानते हैं किन प्लेयर्स की एंट्री होगी और कौन से खिलाड़ी बाहर होंगे.
रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 2024-25 सेशन में आखिरी बार खेलने के बाद वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापस आ गए हैं. स्टार स्पिनर कुलदीप यादव, जिन्होंने आखिरी बार अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले टेस्ट में भारत के लिए खेला था. श्रेयस अय्यर जिन्होंने भारत के लिए आखिरी बार 7 अगस्त, 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, वे भी वनडे टीम का हिस्सा हैं.
IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने ठोकी सेंचुरी तो जोस बटलर बोले- ‘जब कोई खिलाड़ी लय में…’
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, ध्रुव जुरेल समेत रिंकू सिंह टी20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम से बाहर हो जाएंगे. वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. सैमसन, अभिषेक, तिलक, सूर्या, बिश्नोई और चक्रवर्ती ने टी20 सीरीज के सभी पांच मैच खेले. जबकि रमनदीप को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. जुरेल और दुबे दो मैचों में खेले, जबकि रिंकू ने तीन टी20 मैच खेले.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 03, 2025, 17:44 IST
बदल जाएगी टीम इंडिया की तस्वीर, रिंकू सिंह समेत 10 खिलाड़ी होंगे बाहर