13.8 C
Munich
Friday, July 5, 2024

ओपनिंग में विराट या यशस्‍वी, कैसे फिट हों कुलदीप, टीम इंडिया के सामने 5 सवाल

Must read


नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 में स्‍थान बनाने वाली टीमें तय हो गई हैं. भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश, अमेरिका, वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड की टीमों ने अंतिम 8 टीमों में जगह बनाई है. बांग्‍लादेश ने सोमवार को नेपाल को 21 रनों से हराकर ग्रुप ‘डी’ से सुपर 8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनने का श्रेय हासिल किया. मैच में बांग्‍लादेशी टीम ने 106 रन के स्‍कोर को बखूबी डिफेंड किया और नेपाल को 19.2 ओवर में 85 रनों पर ही समेट दिया. नजमुल होसेन शंतो की टीम ने 4 मैचों में 6 अंक हासिल किए और दक्षिण अफ्रीका (8 अंक) के बाद अपने ग्रुप से दूसरे राउंड में में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी.

सुपर-8 में जगह बनाने वाली इन 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में बांटा जाएगा. दोनों ही ग्रुप में टॉप 2 स्‍थान हासिल करने वाली टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. टीम इंडिया (Team India) की बात करें तो ‘रोहित शर्मा ब्रिगेड’ को सुपर 8 में 20 जून को ब्रिजटाउन में अफगानिस्‍तान, 22 जून को नार्थ साउंड में बांग्‍लादेश और 24 जून को ग्रास आइसलेट में ऑस्‍ट्रेलिया का सामना करना है.

इसमें से अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड जबर्दस्‍त रहा है. टी20 वर्ल्‍डकप में ये दोनों टीमें भारतीय टीम को अब तक नहीं हरा पाई हैं. हालांकि सुपर 8 में प्रवेश के बाद मुकाबले कठिन होते जाएंगे और जरा सी भी चूक किसी भी टीम का ‘खेल’ बिगाड़कर उसे बाहर का रास्‍ता दिखा सकती है. टीम इंडिया के लिहाज से अच्‍छी बात यह है कि सुपर 8 के मुकाबले अमेरिका से वेस्‍टइंडीज पहुंच गए हैं. अमेरिका खासकर न्‍यूयॉर्क के ‘स्‍तरहीन’ विकेट पर भारत सहित सभी टीमों के बैटरों को संघर्ष करना पड़ा था. अनईवन बाउंस के कारण कुछ बैटर चोटिल हुए थे जबकि स्‍लो आउटफील्‍ड के कारण बाउंड्री भी कम लगीं. कमोबेश विकेट धीमे होने की स्थिति वेस्‍टइंडीज में भी है लेकिन यहां के हालात अमेरिका से बेहतर हैं. सुपर 8 के मैच 19 जून से प्रारंभ होंगे.

T20 World Cup: कोहली पर भारी पड़ी खराब फॉर्म, 5 साल में पहली बार 50 के नीचे औसत, रिजवान दे रहे कड़ी टक्‍कर

सुपर 8 मुकाबलों से पहले रोहित की टीम को कुछ ऐसे ‘पजल’ साल्‍व करने हैं जो इसके लिए चुनौती बन सकते हैं.

1. विराट ही रहें ओपनर या यशस्‍वी को मिले एंट्री?

आईपीएल 2024 में ओपनर के तौर पर विराट (Virat Kohli) ने रनों का अंबार लगाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्‍जा जमाया था. इसके बाद सुनील गावस्‍कर सहित कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने रोहित के साथ विराट से ओपनिंग कराने का सुझाव दिया था. हालांकि इस प्रयोग ने अब तक ‘बैकफायर’ ही किया है. विराट के बल्‍ले से तीन पारियों में महज 5 रन निकले हैं. हर बार टीम की शुरुआत बिगड़ी है. ओपनर के तौर पर विराट की नाकामी के बाद अब उन्‍हें नंबर 3 पर ही उतारने की बात होने लगी है. नंबर 3 पर विराट के उतरने का सबसे बड़ा प्‍लस प्‍वाइंट यह है कि वे पहला विकेट जल्‍द गिरने पर वे ‘स्‍लॉग’ के बजाय क्रिकेटिंग स्‍ट्रोक खेलते हुए रन गति गिरने नहीं देते. साथ ही पारी को भी संवारने का काम भी करते हैं. आम राय यही है कि पहले ही तरह रोहित और यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पारी शुरू करे और विराट नंबर 3 पर आएं. लेफ्ट-राइट कांबिनेशन के कारण यह जोड़ी विपक्षी बॉलरों और फील्‍डरों के लिए भी परेशानी का सबब बनती है. इसके लिए जरूरी है कि सुपर 8 राउंड में यशस्‍वी को प्‍लेइंग XI में स्‍थान दिया जाए.

भुलक्‍कड़ रोहित, बटलर के बैट से लोगो हटाया और..टी20 WC 2024 के खास मोमेंट्स

2. बैटर और बॉलर का सही कांबिनेशन कैसे सेट हो 
ग्रुप स्‍तर के मैचों में भारतीय टीम की रणनीति एक हद तक डिफेंसिव नजर आई. तीनों ही मैचों में टीम सात बॉलर (शिवम दुबे को मिलाकर) के कांबिनेशन के साथ उतरी. रवींद्र जडेजा तो टीम में थे ही, बैटिंग को मजबूती देने के लिए उनकी ही तरह बाएं हाथ से स्पिन बॉलिंग करने वाले अक्षर पटेल को स्‍थान दिया गया. 7 बॉलर का प्रयोग समझ से परे रहा. इनमें से कुछ को या तो इस्‍तेमाल नहीं किया गया या इन्‍होंने एक या दो ओवर ही फेंके. यह जरूरी है कि बैटिंग और बॉलिंग का आदर्श कांबिनेशन रहे फिर भले ही इसमें ऑलराउंडर की जगह स्‍तरीय बैटर को प्‍लेइंग XI में स्‍थान देना पड़े.

टी20 WC में देश बदलते ही गेंद-बल्‍ले से चमके, 39 की उम्र में बने मैन ऑफ द मैच

3. मैच विनर कुलदीप हर हाल में प्‍लेइंग XI में हों

T20 World Cup 2024, T20 World Cup, ICC T20 World Cup, Team India, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal, Kuldeep Yadav, Indai Vs Afghanistan, Super 8 matches, टी20 वर्ल्‍डकप, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, विराट कोहली, यशस्‍वी जायसवाल, कुलदीप यादव, भारत Vs अफगानिस्‍तान, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद सिराज

रिस्‍ट स्पिनर के बारे में यह धारणा आम है कि ये अच्छी खासी संख्‍या में विकेट लेकर मैच की रुख पलटते हैं. परंपरागत स्पिनरों के बजाय इनका सामना करना बैटरों के लिए ज्‍यादा मुश्किल होता है. फिर टीम इंडिया के पास तो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जैसा ‘रेयर’ चाइनामैन बॉलर है. इसके बावजूद  कुलदीप को टूर्नामेंट में अब तक प्‍लेइंग XI में जगह न मिलना हैरान करने वाला रहा. यह ठीक ऐसा ही रहा कि बैटिंग को मजबूत करने के लिए आप स्‍ट्राइक बॉलर जसप्रीत बुमराह को प्‍लेइंग XI में जगह न दें. ग्रुप स्‍टेज में भारतीय टीम के सामने पाकिस्‍तान के अलावा अमेरिका और कनाडा जैसी नईनवेली टीम थीं, ऐसे में कुलदीप की कमी नहीं खली लेकिन सुपर 8 में इस घातक बॉलर की अनदेखी भारी पड़ सकती है. वर्ल्‍डकप (वनडे) 2023 में कुलदीप अपने प्रदर्शन (15 विकेट, इकोनामी 4.45) से दिखा चुके हैं कि वे मारक भी हैं और किफायती भी.

गोलमटोल आजम खान हो रहे ट्रोल, टी20 WC में 4 ‘वजनदार’ क्रिकेटर दिखा चुके जलवा

4. पिच-विपक्षी टीम को ध्‍यान में रखकर तय करें प्‍लेइंग XI
टीम इंडिया मैनेजमेंट ने टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में सेम प्‍लेइंग XI उतारी लेकिन सुपर 8 राउंड में  विपक्षी टीम और पिच को ध्‍यान में रखते हुए 11 प्‍लेयर्स का फैसला करना चाहिए. भारत को पहला मैच अफगानिस्‍तान के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेलना है जो बैटिंग के लिहाज से अच्‍छा है. टूर्नामेंट का अब तक का एकमात्र 200+ स्‍कोर यही बना है, ऐसे में तीन स्पिनर के साथ उतरना शायद बेहतर होगा. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ  ग्रास आइसलेट के मैच में भी आक्रामक बैटिंग करने वाले विपक्षी बैटरों पर अंकुश लगाने के लिए कुलदीप पर दांव लगाना ‘मास्‍टर स्‍ट्रोक’ साबित हो सकता है.

टी20 WC मैच के आखिरी ओवर में गिरे 5 विकेट, फिर भी बॉलर नहीं ले पाया था हैट्रिक

5. कड़े फैसले लेने से जरा भी नहीं हिचकें 
टी20 वर्ल्‍डकप में रवींद्र जडेजा और मोहम्‍मद सिराज का प्रदर्शन चिंता का विषय है. तीन मैचों में जडेजा के रनों व विकेट का कॉलम खाली है. तीन मैचों में उन्‍हें केवल एक बार बैटिंग मिली है और वे खाता नहीं खोल पाए जबकि तीन मैचों में कुल 3 ओवर की बॉलिंग में कोई विकेट उन्‍हें नहीं मिला. इसी तरह सिराज 3 मैचों में 57 के औसत से 1 विकेट ही ले पाए हैं. ऐसे में तीन तेज गेंदबाज (बुमराह, अर्शदीप और हार्दिक) और दो या तीन स्पिनर के कॉबिनेशन से उतरना बेहतर फैसला हो सकता है. बुद्धिमता के साथ अग्रेसिव क्रिकेट खेलना ही टी20 में सफलता का मंत्र है. इसके लिए कड़े फैसले लेने से परहेज नहीं करना चाहिए.

Tags: Icc T20 world cup, Kuldeep Yadav, Mohammad Siraj, Ravindra jadeja, T20 World Cup, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article