18.7 C
Munich
Sunday, March 9, 2025

भारत के खिलाफ बड़े बदलाव कर सकते है बाबर आजम, खूंखार खिलाड़ी की होगी वापसी?

Must read


नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में जिस मुकाबले का इंतजार फैंस को था वो आज होने वाला है. भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच टक्कर देखने की चाहत पूरी होगी. टीम इंडिया का पलड़ा हर बार की तरह इस बार भी भारी नजर आ रहा है. पिछली बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर बेहद रोमांचक जीत दर्ज की थी. इस बार बाबर आजम की टीम पहले ही मैच में अमेरिका के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो चुकी है. अब भारत से अगर हारी तो वो बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी.

भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 मैच वैसे ही करो या मरो का होता है लेकिन इस बार तो पाकिस्तान की सांसें अटकी है. अपने पहले मैच में अमेरिका से हारने के बाद अब उसकी पूरी उम्मीद ऐसे मैच पर आ टिकी है जिसे हमेशा से ही कांटे का माना जाता है. भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को जीत मिली तो ठीक वर्ना उसका टूर्नामेंट में आगे लगभग खत्म हो जाएगा. इस मुकाबले के लिए बाबर आजम पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकते हैं. अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में टीम को हार मिली थी. बल्लेबाजी में टीम भारत के खिलाफ और मजबूत होकर उतरना चाहेगी. दो बल्लेबाजी के विकल्प टीम के पास मौजूद है माना जा रहा है कि इसे कप्तान जरूर भारत के खिलाफ लेकर उतरेंगे.

पाकिस्तान प्लेइंग XI में कर सकता है बदलाव
अमेरिका के खिलाफ जिस प्लेइंग इलेवन से पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम उतरे थे वो तो काम नहीं आया. इस मेगा इवेंट में कमतर आंकी जा रही टीम ने पटक दिया. भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव संभव है. चोटिल चल रहे विस्फोटक खिलाड़ी इमाद वसीम वापसी कर सकते हैं. वो अमेरिका के मैच में बाहर बैठे थे. टी20 विश्व कप से पहले उन्होंने अपने संन्यास को वापस लिया था. टीम मैनेजमेंट ने टीम में जगह देकर उनपर भरोसा जताया है. खराब फॉर्म से जूझ रहे आजम खान को भी बाबर आजम भारत के खिलाफ करो या मरो मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. आजम खान की जगह सैम अयूब जबकि उस्मान खान को बाहर कर इमाद को भारत के खिलाफ उतारा जा सकता है.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI:

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सैम अयूब, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।

Tags: Babar Azam, India Vs Pakistan, Rohit sharma, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article