10.5 C
Munich
Friday, March 29, 2024

लॉकडाउन 5.0: अहमदाबाद-गांधीनगर के बीच कल से शुरू होगी एस.टी. बस सेवा

Must read

अहमदाबाद, गांधीनगर न्यूज़ : देशभर में वशविक महामारी कोरोना वायरस के बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 के तहत कल यानी सोमवार से धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की जाएगी। गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने राज्य में दी जा रही रियायतों के बारे में महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि कल से सचिवालय सहित सरकारी कार्यालयों में काम शुरू किया जाएगा। गुजरात में कई सेवाओं और सरकारी कार्यालयों को अब सोमवार से पूरी तरह से शुरू करने का आदेश दिया गया है। अहमदाबाद में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों को गांधीनगर जाने के लिए अहमदाबाद के विभिन्न इलाकों से कल से बस रवाना होंगी। इस सिलसिले में जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री आरसी फाल्डू ने कहा, “राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए एस.टी. बस कल से चलाई जाएगी ताकि सरकारी कर्मचारी आसानी से गांधीनगर पहुंच सकें” गृह विभाग की ओर से जारी गाइड लाइन के मुताबिक बस की कुल यात्री क्षमता के 50 प्रतिशत सवारी के साथ शुरु किया जाएगा और कोई भी यात्री खड़ा होकर यात्रा नहीं कर सकेगा। बस प्वाइंट से शुरु होने के बाद किसी भी यात्री को बीच रास्ते से नहीं बैठाया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि यात्रियों को अनिवार्य रुप से सामाजिक दूरी का भी पालन करना होगा। इतना ही नहीं तमाम यात्रियों मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही साथ बस में चढ़ने से पहले प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग की जाएगी। प्रत्येक यात्रा के बाद बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज से साफ किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article