Wednesday, October 4, 2023
HomeIndia NewsGujarat Samacharअहमदाबाद से चौंकाने वाली खबर सामने आई, 44 नवजात शिशुओं की कोरोना...

अहमदाबाद से चौंकाने वाली खबर सामने आई, 44 नवजात शिशुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

अहमदाबाद समाचार : गुजरात में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस महामारी ने अब उम्र की सीमा को छोड़कर तमाम उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या अहमदाबाद में सबसे ज्यादा है। इस बीच शहर के विभिन्न अस्पतालों से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। शहर में लगभग 44 नवजात शिशुओं का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुजरात स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार, एसवीपी, सिविल अस्पताल, शारदाबेन, सोला सिविल और एलजी अस्पताल में कोरोना से संक्रमित 172 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया जिसमें से 44 नवजात शिशु कोरोना से संक्रमित पाए गए है। इस मामले को लेकर सिविल अस्पताल की स्त्री रोग और प्रसूति विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर अमिय मेहता ने कहा, ” ये महिलाएं बच्चों को लेकर चिंतित हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 2 महीनों में 90 शिशुओं की डिलिवरी हुई जिसमें ज्यादातर महिला पहले से ही कोरोना से संक्रमित थीं। जिसमें से 30 फीसदी से भी कम बच्चों का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसके अलावा शहर की एसवीपी अस्पताल में 70 कोरोना संक्रमित महिलाओं की डिलिवरी हुई जिनमें से 15 या 21.4 प्रतिशत बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन जल्द ही इन महिलाओं ने रिकवरी कर लिया है।

राज्य में अब तक कोरोना के 16,356 मामले सामने आए हैं जबकि 1007 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मौतें अहमदाबाद में हुई हैं जहां पर अब तक इस वायरस के कारण 822 लोगों की मौत हो चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments