18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

श्रीलंकाई टी20 वर्ल्ड कप टीम में 36 साल का खिलाड़ी शामिल, खेलेगा छठा WC

Must read


हाइलाइट्स

श्रीलंका ने टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा की टी20 विश्व कप का आयोजन 2 से 29 जून तक विंडीज और अमेरिका में होगा

नई दिल्ली. श्रीलंका ने आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा करेंगे. श्रीलंकाई टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज भी विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के लिए सफल रहे जिन्होंने इस साल जनवरी में लगभग 3 साल बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चरित असलंका को उप कप्तान बनाया गया है.

36 वर्षीय एंजोलेा मैथ्यूज (Angelo Mathews) अपना छठा टी20 विश्व कप खेलेंगे. मैथ्यूज 2014 में श्रीलंकाई विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे. श्रीलंकाई टीम में लिमिटेड ओवर के पूर्व कप्तान दासुन शनाका के साथ मौजूदा वनडे कप्तान कुसल मेंडिस और मौजूदा टेस्ट कैप्टन कुसल मेंडिस भी शामिल हैं. श्रीलंका की टीम एक बैलेंस टीम दिखाई दे रही है. 15 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर की भी भरमार है. हसरंगा खुद के एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैा जबकि दुनिया वेलालगे, धनंजय डि सिल्वा और कामिंडु मेंडिस भी गेंदबाजी के अच्छे विकल्प हैं. मैथ्यूज और शनाका दो पेस बॉलर हैं जो टीम में ऑलराउंडर का ऑप्शन प्रदान करते हैं.

जेल जा चुके क्रिकेटर ने ली राहत की सांस, भारी बेइज्जती के बाद जारी हुआ वीजा, अकेले भरेगा उड़ान

केएल राहुल छोड़ेंगे कप्तानी? शर्मनाक हार के बाद टीम मैनेजमेंट ले सकती है बड़ा फैसला, संजीव गोयनका अब रिटेन भी नहीं करेंगे!

चोट की वजह से आईपीएल में नहीं खेल सके हसरंगा
हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया है. पथिराना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गए थे. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद यह तेज गेंदबाज वापस कोलंबो लौट गया था. उन्होंने चेन्नई की तरफ से केवल छह मैच खेले जिसमें 13 विकेट लिए. उनका इकोनॉमी रेट 7.68 रहा. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को भी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद टीम में शामिल किया गया है. चोटिल होने के कारण वह आईपीएल में नहीं खेल पाए थे. कप्तान हसरंगा भी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. उन्हें भी चोटिल होने के कारण आईपीएल से हटना पड़ा था.

श्रीलंका की टी20 विश्व के लिए 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चैरिथ असलांका (उप-कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दिलशान मधुशंका.

रिजर्व खिलाड़ी: असिथा फर्नांडो, विजयकांत वियास्कंथ, भानुका राजपक्षे, जेनिथ लियानागे.

Tags: Sri Lanka Cricket Team, T20 World Cup, Wanindu Hasaranga



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article