4.6 C
Munich
Tuesday, March 11, 2025

मस्क को बड़ा झटका! SpaceX स्टारशिप रॉकेट लॉन्च के तुरंत बाद बना आग का गोला, पढ़ें क्या कुछ हुआ

Must read












स्पेसएक्स स्टारशिप रॉकेट लॉन्च के बाद हुआ फेल

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट अपने लॉन्च के कुछ मिनट बाद ही आग के गोले में तबदील हो गया. लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही वह कंट्रोल से बाहर हो गया और कुछ ही सेकंड्स में उसमे तेज धमाका हुआ, जिसके बाद उसके कई टुकड़े हो गए. स्टारशिप रॉकेट के ये टुकड़े दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आसमान में बिखर गए. आपको बता दें कि 403 फुट लंबे  इस रॉकेट ने टेक्सास से उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि पहले चरण में स्पेसएक्स ने सफलतापूर्वक उड़ान पकड़ ली थी लेकिन कुछ समय बाद ही इस अंतरिक्ष यान ने अपना नियंत्रण खो दिया. 

जब आसमान में स्पेसएक्स के रॉकेट में हुआ धमाका

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

स्पेसएक्स के यह रॉकेट जिस समय आसमान में फटा उस दौरान इस रॉकेट लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही थी. कई लोग इस मौके पर इस लॉन्चिंग का वीडियो भी बना रहे थे. अब इस रॉकेट धमाके को लेकर कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से पहले रॉकेट की सफलतापूर्वक लॉन्च होता है और उसके कुछ देर बाद वह ग्राउंड से अपना कंट्रोल खो देने की वजह से आसमान में अनियंत्रित होकर घूमने लगता है. इसके बाद उसमें तेज धमाका होता है और उसका मलबा दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आसमान में फैल जाता है. आपको बता दें कि इस घटना की वजह से आसपास के कई हवाई अड्डों पर विमान की सेवाएं भी कुछ देर के लिए बाधित हुई थीं. 







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article