0.9 C
Munich
Friday, February 14, 2025

इस फिल्म के सामने पस्त हुईं 'बैडऐस रविकुमार'-'लवयापा', बॉक्स ऑफिस पर उठा तूफान, 3 दिनों में हो गई धुआंधार कमाई

Must read


Last Updated:

Thandel Box Office Collection Day 3: तेगुलु फिल्म ‘तंडेल’ के सामने जुनैद खान की ‘लवयापा’ और हिमेश रेशमिया की ‘बैडऐस रविकुमार’ पस्त हो गई हैं. नागा चैतन्य की मूवी बॉक्स ऑफिस पर हर दिन बंपर कमाई कर रही है. सिर्फ …और पढ़ें

बॉक्स ऑफिस पर नोट छापने की मशीन बन गई फिल्म.

हाइलाइट्स

  • इस फिल्म ने 3 दिनों में कर ली अंधाधुंध कमाई.
  • नोट छापने की मशीन बन गई फिल्म.
  • ‘लवयापा’ और ‘बैडऐस रविकुमार’ हुईं पस्त.

नई दिल्ली. साउथ स्टार नागा चैतन्य की फिल्म ‘तंडेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. सिनेमाघरों में फिल्म की धूम मच गई है. पहले दिन से ही ‘तंडेल’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. तीन दिनों में फिल्म का कलेक्शन 35 करोड़ के पार चल गया है. कमाई के मामले में ‘तंडेल’ ने जुनैद खान-खुशी कपूर की ‘लवयापा’ ही नहीं, बल्कि हिमेश रेशमिया की ‘बैडऐस रविकुमार’ को भी पीछे छोड़ दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि तीनों फिल्मों ने भारत में अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है.

नागा चैतन्य की ‘तंडेल’ में साई पल्लवी भी लीड किरदार में हैं. यह मूवी 7 फरवरी को रिलीज हुई है. रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुबातिक, ‘तंडेल’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को देशभर में 12.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. पहले दिन फिल्म की कमाई 11.5 करोड़ रुपये हुई थी, जबकि दूसरे दिन 12.1 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ. इस तरह फिल्म ने तीन दिनों में भारत में 35.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

thandel box office, thandel box office collection day 3, naga chaitanya, junaid khan, loveyapa, himesh reshammiya, badass ravikumar, badass ravikumar box office collection india, तंडेल बॉक्स ऑफिस, तंडेल फिल्म, नागा चैतन्य फिल्म तंडेल, बैडऐस रविकुमार बॉक्स ऑफिस, लवयापा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर दनादन नोट छाप रही ‘तंडेल’ फिल्म.

‘तंडेल’ के सामने पस्त हुई दोनों फिल्में
‘तंडेल’ के साथ ही सिनेमघरो में ‘लवयापा’ और ‘बैडऐस रविकुमार’ भी रिलीज हुई हैं. अब जानते हैं इन फिल्मों का कलेक्शन. ‘बैडऐस रविकुमार’ में हिमेश रेशमिया ने हीरो का रोल निभाया है. इस फिल्म ने पहले दिन 2.72 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और दूसरे दिन 2 करोड़ रुपये की कमाई हुई. तीसरे दिन यानी रविवार को ‘बैडऐस रविकुमार’ का कलेक्शन 1.40 करोड़ रुपये हुआ है. इस तरह फिल्म की तीन दिनों की कमाई 6.15 करोड़ रुपये हो गई है.

बॉक्स ऑफिस पर ‘लवयापा’ की हालत खराब
रोमांटिक फिल्म ‘लवयापा’ कमाई के मामले में ‘बैडऐस रविकुमार’ से भी पीछे चल रही है. जुनैद खान और खुशी कपूर की मूवी का खाता देशभर में 1.15 करोड़ रुपये से खुला था. दूसरे दिन 1.65 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ. वहीं, तीसरे दिन ‘लवयापा’ ने सिर्फ 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की. जुनैद खान और खुशी कपूर फिल्म अब तक सिर्फ 4.45 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई है. इन आंकड़ों से साफ है कि नागा चैतन्य और साई पल्लवी की ‘तंडेल’ ने ‘लवयापा’ और ‘बैडऐस रविवाकुमार’ को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है.

सच्ची घटना पर बनी है ‘तंडेल’ फिल्म
नागा चैतन्य की फिल्म ‘तंडेल’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इसमें एक मछुआरे की कहानी दिखाई गई है, जो गलती से पाकिस्तानी जलक्षेत्र में पहुंच जाता है और पकड़ा जाता है. ‘तंडेल’ फिल्म के डायरेक्टर चंदू मोंडेती हैं और इसे अल्लू अरविंद ने प्रोड्यूस किया है. इसमें आदुकलम नरेन, दिव्या पिल्लई, करुणाकरण और पृथ्वीराज जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं.

homeentertainment

बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का उठा तूफान, 3 दिनों में हो गई धुआंधार कमाई



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article