-1.1 C
Munich
Friday, January 10, 2025

73 साल के रजनीकांत की अचानक बिगड़ी तबीयत, चेन्नई के अस्पताल में भर्ती, सामने आया हेल्थ अपडेट

Must read


नई दिल्ली. फिल्म ‘वेट्टैयन’ को लेकर सुर्खियों में बने दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की सोमवार देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि 73 साल के रजनीकांत को अचानक तेज पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद उनके परिवार ने अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने जानकारी दी कि एक्टर की हालत स्थिर है. साउथ के दिग्गज स्टार के सेहत खराब होने की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस काफी परेशान हैं.

साउथ में रजनीकांत को लोग भगवान के समान पूजते हैं. रजनीकांत को प्यार से फैंस ‘थलाइवा’ पुकारते हैं. उनकी अच्छी सेहत के लिए लोग प्रार्थना कर रहे हैं.

कैसी है हालत?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रजनीकांत को मंगलवार को एक वैकल्पिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है. उनकी जांच इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साई सतीश की टीम कर रहे हैं. फिलहाल उनकी सेहत स्थिर है.

रजनीकांत की पत्नी ने दिया हेल्थ अपडेट
रजनीकांत की पत्नी लता ने हमारी सहयोगी वेबसाइट न्यूज18 को दिए बयान में सुपरस्टार का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी, बस इतना बताया कि अभी सब ठीक है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article