4.3 C
Munich
Thursday, March 20, 2025

5 मैच 406 रन… शुभमन गिल को आईपीएल से पहले आईसीसी ने दिया बड़ा अवॉर्ड

Must read


Last Updated:

शुभमन गिल को आईपीएल से पहले आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा है.गिल को यह अवॉर्ड तीसरी बार मिला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को हराकर यह अवॉर्ड जीता …और पढ़ें

शुभमन गिल को आईसीसी ने खास अवॉर्ड से नवाजा.

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल को आईसीसी ने खास अवॉर्ड दिया
  • गिल ने स्टीव स्मिथ और ग्लेन फिलिप्स को पछाड़ा
  • गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था

नई दिल्ली. आईसीसी ने फरवरी 2025 के प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान कर दिया है. भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने यह अवॉर्ड जीता है. आईपीएल से पहले आईसीसी ने भी गिल का लोहा माना है. गिल ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को पीछे छोड़ा है जो उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे थे. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के मैचों में बल्ले से यादगार प्रदर्शन करने वाले गिल ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को पछाड़ते हुए बुधवार को यह पुरस्कार जीता.

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने फरवरी में पांच वनडे मैचों में 101.50 की औसत और 94.19 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो अर्धशतक और एक शतक जड़कर भारत को 3-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में 87, कटक में खेले गए दूसरे वनडे में 60 और फिर अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में 112 रन बनाए. अहमदाबाद में 102 गेंद की पारी में 14 चौके और तीन छक्के जड़कर वह प्लेयर ऑफ द मैच के साथ सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने में सफल रहे.

आईपीएल के बीच पाकिस्तान के क्रिकेटर कहां खेलेंगे? किस टीम से करेंगे मुकाबला, भारत में कहां देख सकते हैं लाइव

आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर… हेड कोच राहुल द्रविड़ हुए चोटिल, क्या टीम से जुड़ पाएंगे

उन्होंने इस शानदार लय को चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखा. दुबई में भारत के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 101 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन बनाए. भारत यह दोनों मैच आसानी से जीतने में सफल रहा. गिल के लिए यह तीसरा आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान है. उन्होंने इससे पहले 2023 में दो बार ( जनवरी और सितंबर) में इसे जीता था.

शुभमन गिल आईपीएल के आगामी सीजन में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलेंगे. उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन में गुजरात ने ₹16.50 करोड़ में रिटेन किया है.वह इस टीम की कप्तानी करेंगे. दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल को गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या के जाने के बाद अपना कप्तान बनाया है. वह 103 आईपीएल मैच खेल चुक हैं.

homecricket

5 मैच 406 रन… शुभमन गिल को आईपीएल से पहले आईसीसी ने दिया बड़ा अवॉर्ड



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article