5.2 C
Munich
Monday, March 17, 2025

बिना BCCI कॉन्ट्रैक्ट चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

Must read


Last Updated:

Champions Trophy 2025 श्रेयस अय्यर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए अहम योगदान दिया, खासकर दबाव में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए. उन्होंने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपू…और पढ़ें

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में निभाई अहम भूमिका

हाइलाइट्स

  • श्रेयस अय्यर ने बिना कॉन्ट्रैक्ट के चैंपियंस ट्रॉफी में खेले.
  • पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अय्यर ने अहम पारियां खेलीं.
  • अनुशासन तोड़ने के कारण अय्यर को बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनाने में वैसे तो हर एक खिलाड़ी ने बराबर मेहनत की लेकिन एक शख्स का योगदान अहम मौके पर आया. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के दौरान जब जब मुश्किल में थी तब श्रेयस अय्यर ने आकर उपयोगी पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया. कमाल की बात यह कि इस खिलाड़ी के पास बीसीसीआई का कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है. कुछ महीने पहले चयनकर्ताओं ने उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

श्रेयस अय्यर ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए चौथे नंबर पर आकर उसकी मुश्किलों को हल किया. ऐसे नंबर पर बल्लेबाजी की जहां दबाव ज्यादा होता है लेकिन उनके रहते टीम ने इसे कभी महसूस नहीं किया. बांग्लादेश के खिलाफ अगर टूर्नामेंट का पहला मैच छोड़ दें तो श्रेयस अय्यर ने हर एक मैच में रन बनाया और टीम की जीत सुनिश्चित की. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने लगातार अर्धशतकीय पारी खेली जबकि सेमीफाइनल और फाइनल में मैच को आखिर तक पहुंचाया.

मुश्किल में अय्यर की मंझी पारी
पाकिस्तान के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 100 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद मैदान पर कदम रखा था. जब वो मैदान से बाहर गए तो भारतीय टीम का स्कोर 214 रन था. टीम इंडिया 242 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. 67 बॉल पर 56 रन की पारी ने मैच का रुख बदल दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में इस बल्लेबाज ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. 98 बॉल पर 79 रन की पारी खेल श्रेयस अय्यर ने भारत को 249 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 265 रन का पीछा कर रहा था 43 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद उन्होंने विराट कोहली के साथ लगभग 100 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला. 62 बॉल पर 45 रन की पारी ने भारत के लिए मैच बना दिया. फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल पिच पर 48 रन की पारी खेल उन्होंने टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी.

बिना कॉन्ट्रैक्ट खेलने उतरे अय्यर
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले जब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था तो विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर अनुशासन तोड़ने की वजह से एक्शन लिया गया था. बाकी खिलाड़ियों के साथ उन दोनों को भी घरेलू क्रिकेट में खेलने कहा गया था. बीसीसीआई के इस आदेश को ना मानने का खामियाजा उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होकर चुकाना पड़ा. इस वक्त भी श्रेयस अय्यर के पास बोर्ड का करार नहीं है.

homecricket

बिना BCCI कॉन्ट्रैक्ट चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article