12 C
Munich
Sunday, July 13, 2025

145 अंक की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Must read

मुंबई

गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ खुले. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145 अंक की मजबूती के साथ 39,420 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 69 अंक की तेजी के साथ 11,856 के स्तर पर खुला। निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में भी हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा गया। आज शुरुआती कारोबार में जेट एयरवेज के शेयरों में करीब 10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गय। वहीं निफ्टी और निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रिलायंस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, टाइटन कंपनी, मारुति सुजूकी, सन फार्मा और आयशर मोटर्स में तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया। दूसरी और कारोबार के शुरुआत में भारती इंफ्राटेल, जेएसडब्ल्यू, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, टाटा स्टील, इंफोसिस, इंडियाबुल्स और एसबीआई में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article