14 C
Munich
Thursday, May 2, 2024

तेजप्रताप बोले- वोटों के लिए बयान दे रहे हैं मेरे ससुर

Must read

पटना

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर से अपने ससुर चंद्रिका राय पर निशाना साधा है। तेजप्रताप ने कहा कि तलाक प्रकरण पर मेरा फैसला अडिग है। इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने अपने ससुर और आरजेडी प्रत्याशी चंद्रिका राय के दावे को गलत बताया और कहा कि तलाक के फैसले को मैं हरगिज नहीं बदलूंगा। उन्होंने कहा कि सहानुभूति वोट और राजनीतिक लाभ लेने के लिए चंद्रिका राय मीडिया में बयानबाजी कर रहे हैं।

तेजप्रताप ने कहा कि मैं चंद्रिका राय के बयान का पूर्ण रूप से खंडन करता हूँ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि वो किसी भी हालत में वहां से राजद के प्रत्याशी को वोट न करें। तेजप्रताप ने कहा कि मैं चंद्रिका राय को अपना परिवार नहीं मानता। मेरी सारण की महान जनता से निवेदन है कि वो चंद्रिका राय को वोट न दें।

तेजप्रताप ने कहा कि जिस तरह से रायबरेली और अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत सीट है वैसे ही लालू एंड फैमिली के लिए सारण परंपरागत सीट है। तलाक के फैसले का माता-पिता तो समर्थन नहीं करते हैं तेजप्रताप ने कहा कि ये बातें माता-पिता नहीं जानते हैं न लेकिन रहना तो लड़के को ही पड़ता है। टिकट बंटवारे को लेकर भी तेजप्रताप ने सवाल खड़े किए और कहा कि मेरे पापा खुद जेल में हैं वो भी देख रहे हैं कि टिकटों का बंटवार सही नहीं हुआ है। पापा से बिना राय लिए पार्टी में टिकटों का बंटवारा कर दिया गया है। मालूम हो कि तेजप्रताप अपनी पार्टी से लगातार नाराज चल रहे हैं। उन्होंने सारण से पहले जहानाबाद में भी अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के विरोध में प्रचार किया था और वोट न देने की अपील की थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article