नई दिल्ली. भारत ने शनिवार 29 जून को देर रात दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया. वर्ल्ड कप की इस ट्रॉफी के लिए भारत को पूरे 14 साल का इंतजार करना पड़ा. भारत ने इससे पहले 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उसने इससे पहले 2007 में जीती थी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया. सचिन ने जडेजा को लेकर कहा कि उन्होंने हम सबको चकित किया.
सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “रवींंद्र जडेजा, मेरे करियर के आखिरी दौर में एक उभरती हुई प्रतिभा से लेकर सभी प्रारूपों के अनुभवी खिलाड़ी तक आपका बदलाव उल्लेखनीय रहा है.चाहे आपकी तेज़ फील्डिंग हो, खेल को बदलने वाले स्पेल हों या महत्वपूर्ण पारियां, आपने हम सभी को चकित कर दिया है. एक अविश्वसनीय T20I करियर के लिए बधाई. आपको लंबे प्रारूपों में मेरी तरफ से शुभकामनाएं.
T20 World Cup 2024: जीत के बाद इमोशनल हुए रोहित शर्मा, ऋतिका ने यूं लगाया गले, देखें VIDEO
.@imjadeja, your transformation from an emerging talent in the latter stages of my career to an all-format veteran has been remarkable.
Whether it’s your lightning-fast fielding, game-changing spells, or crucial knocks, you’ve dazzled us all. Congratulations on an incredible… pic.twitter.com/goQ9xan9J7— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 30, 2024