Last Updated:
India Win Champions Trophy: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मैच के बाद जमकर मस्ती की. दोनों अलग ही अंदाज में नजर आए. विराट और रोहित ने मैदान में विकेट से डांडिया खेला. न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने फाइनल में चार…और पढ़ें
टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन. (Screengrab)
हाइलाइट्स
- विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मैच के बाद जमकर मस्ती की.
- विराट और रोहित ने विकेट से मैदान पर ही डांडिया खेला.
- भारत ने आज फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी.
India Win Champions Trophy: भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चार विकेट से मात दी. चैंपियंस ट्रॉफी का ताज सिर सजने के बाद एक बार फिर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का खास बॉन्ड मैदान पर नजर आया. जीत के बाद भावुक टीम इंडिया के दोनों स्टार मैदान में आए और सबसे पहले केएल राहुल और रवींद्र जडेजा से मिले. इसके बाद दोनों ने स्टंप अपने हाथ में ले लिए और डांडिया खेलने लगी. दोनों की इस खास बॉन्डिंग का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. एक वक्त था जब दोनों के बीच झगड़े की खबरें मीडिया में खूब सुर्खियां पकड़ती थी. विराट और राहुल कई मौकों पर यह साबित कर चुके हैं कि मीडिया में दोनों के झगड़े की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.
आज के मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली. वो 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरने के बाद शुरू से ही आक्रामक नजर आए. हिटमैन ने अपनी पारी के दौरान एक पल के लिए भी न्यूजीलैंड की टीम को हावी नहीं होने दिया. हिटमैन ने मैदान पर चारों तरफ खूब चौके-छक्के लगाए. अपनी पारी के दौरान हिटमैन ने सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 83 गेंदों पर 76 रन ठोक दिए. हिटमैन जानते थे कि यह मैच जीतना टीम इंडिया के लिए कितना जरूरी है. यही वजह है कि आज के मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के स्पिनर्स के सामने जिम्मेदारी भरी पारी खेली.
आज नहीं चला विराट का बल्ला
रोहित शर्मा 27वें ओवर तक एक छोर पर जमे रहे. हालांकि बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में रचिन रवींद्र की गेंद पर वो स्टंप आउट हो गए थे. विराट कोहली भी आज खास कमाल नहीं कर सके. विराट को वैसे तो चेज-मास्टर माना जाता है लेकिन आज ब्रेसवेल के ओवर में वो महज एक रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. टीम इंडिया की जीत के सूत्रधार आज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बैटर रहे। केएल ने अहम 48 तो अय्यर ने 34 रन बनाए. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल छह गेंद बाकी रहते ही अपने नाम कर लिया.
March 09, 2025, 22:10 IST
न्यूजीलैंड को हराकर रोहित-विराट ने पहले उखाड़े स्टंप, फिर जमकर खेला डांडिया