31.2 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

यशस्वी जायसवाल के साथ नहीं, विश्व कप में इस खिलाड़ी के साथ ओपन करें रोहित शर्मा, गावस्कर ने दी राय

Must read


नई दिल्ली. टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है. भारत अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगा. भारतीय टीम इसके लिए अमेरिका भी पहुंच गई है. टीम इंडिया इसके लिए तैयार है. ओपनिंग कॉन्बिनेशन को लेकर अब भी चर्चा हो रही है कि कौन से दो खिलाड़ी टीम के लिए ओपनिंग करेंगे. इस बीच सुनील गावस्कर ने बताया है कि रोहित शर्मा को यशस्वी जायसवाल के साथ नहीं बल्कि विराट कोहली के साथ ओपन करना चाहिए.

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,” रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्व कप में ओपन करना चाहिए. यशस्वी जायसवाल को नंबर 3 पर बैटिंग करनी चाहिए. वहीं सूर्यकमार यादव को नंबर 4 पर आना चाहिए. फिर ऋषभ पंत 5 पर. नंबर 6 के लिए मैं सजेस्ट करूंगा कि हार्दिक पंड्या को मौका दिया जाए. नंबर 7 पर रवींद्र चडेजा, नंबर 8 पर शिवम दुबे, 9 पर कुलदीप यादव, 10 पर जसप्रीत बुमराह और 11 पर सिराज खेलने चाहिए.”

अमेरिका ने विराट कोहली के लिए अरेंज की स्पेशल सिक्योरिटी, किसी को पास भी नहीं आने दिया, देखें वीडियो

विराट कोहली की बात करें तो इन्होंने आईपीएल में इस सीजन ओपन करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. आरसीबी को लगातार 6 मैचों में जीत दिलाकर प्लेऑफ में पहुंचाने में कोहली का अहम रोल रहा. कोहली ने 15 मैचों में सबसे अधिक 741 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले. इससे पहले उन्होंने 2016 में ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था. टी20 विश्व कप में भी वे कमाल की बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. साल 2022 के सीजन में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

साल 2022 के टी20 विश्व कप की बात करें तो विराट कोहली ही भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 6 मैचों में कुल 296 रन बनाए थे. उनका उच्चतम स्कोर 96 का रहा था और औसत करीब 98.66 का. टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 4 पचासा जड़ा था.

Tags: Rohit sharma, Sunil gavaskar, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article