16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

राहुल गांधी ही नहीं कांग्रेस के ये 6 उम्‍मीदवार भी चल रहे आगे… BJP के साथ आने से RLD को क‍ितना फायदा?

Must read


Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट ने एग्जिट पोल के दावों को तार-तार कर दिया है. अभी तक मिले आंकड़ों के अनुसार बीजेपी वाला एनडीए 296 सीटों पर आगे चल रहा है. इनमें से 24 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. उधर, कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन 225 सीटों पर आगे चल रहा है. 9 सीट पर जीत मिल चुकी है. इंडिया गठबंधन को सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले उत्तर प्रदेश और हरियाणा में मिलता दिखाई दे रहा है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली, दोनों सीटों पर बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस कई सीटों पर आगे चल रही है. उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के इमरान मसूद 1,98,237 वोट लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं.

उत्तर प्रदेश की बात करें यो यहां भारतीय जनता पार्टी 37, समाजवादी पार्टी 32, कांग्रेस 7, राष्ट्रीय लोकदल 2 और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) तथा अन्य दल 1-1 सीट पर आगे चल रहे हैं.

कांग्रेस की सीटों की बात करें तो सहारनपुर से इमरान मसूद, अमरोहा में कुंवर दानिश अली, सीतापुर लोकसभा सीट पर राकेश राठौड़, रायबरेली से राहुल गांधी, अमेठी से किशोरी लाल और इलाहाबाद से उज्जवल रमन सिंह बढ़त बनाए हुए हैं.

ये नतीजे दिखाते हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस के एकसाथ आने से दोनों ही पार्टियों को बड़ा फायदा हुआ है. हालांकि पिछेल लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बीएसपी के साथ गठजोड़ किया था. जिससे ना तो सपा को और ना ही बीएसपी को फायदा हुआ. उस समय कांग्रेस लड़ाई में नहीं थी.

राष्ट्रीय लोकदल को मिली संजीवनी
उधर, यूपी में बीजेपी को बड़ी चपत लगी है. हालांकि बीजेपी के साथ आने से राष्ट्रीय लोकदल को फायदा हुआ है. आरएलडी ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया और दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे. आरएलडी के दोनों ही प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. यूपी की बिजनौर सीट पर चंदन चौहान अपने प्रतिद्वंदी से 15,469 वोटों से आगे चल रहे हैं. बागपत सीट पर राजकुमार सांगवान 76,386 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में लोकदल का खाता तक नहीं खुला था.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Uttar pradesh news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article