Last Updated:
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल में रोहित शर्मा की पारी सिर्फ सात गेंद में ही खत्म हो गई. पेसर साकिब महमूद की बॉल पर फ्लिक शॉट खेलने के चक्कर में रोहित एक मिस हिट मार बैठे, जिसे मिड ऑन में मुस…और पढ़ें
रोहित शर्मा, नागपुर वनडे
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा पहले वनडे में 7 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए.
- महमूद की गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने रोहित का कैच पकड़ा.
- रोहित ने 2024 से अब तक 16 पारियों में सिर्फ 166 रन बनाए हैं.
नई दिल्ली: फॉर्मेट बदला, जगह बदली, जर्सी भी बदल गई… लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो रोहित शर्मा का फॉर्म. साल 2025 के अपने पहले इंटरनेशनल मैच में रोहित सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने. मौका था इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे. जगह नागपुर का विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम. भारतीय टीम 249 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. फैंस को उम्मीद थी कि जिस धरती पर रोहित का जन्म हुआ, वहां उनका बल्ला जमकर बोलेगा. ऑरेंज सिटी नागपुर में वह हवाई फायर दागेंगे, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कमबैक की नई कहानी लिखेंगे, लेकिन सिर्फ सात गेंद के भीतर उनका ‘द एंड’ हो गया.
छठे ओवर में आउट हुए रोहित शर्मा
दरअसल, रोहित शर्मा लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज को फुल ड्रेस रिहर्सल की तरह देखा जा रहा है. मगर इंग्लिश पेसर साकिब महमूद ने छठे ओवर में ही भारतीय कप्तान को पवेलियन में पहुंचा दिया. पांचवें ओवर में यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद टीम का स्कोर 19/1 हो चुका था.
Rohit Sharma is not effective anymore? Not even in PP 😐 pic.twitter.com/Y0KuHFhqtP
— Pallavi (@Pallavi_paul21) February 6, 2025