3.5 C
Munich
Saturday, March 15, 2025

रोहित शर्मा ने किया एमएस धोनी वाला कारनामा, कपिल देव-सौरव गांगुली पीछे छूटे

Must read


Last Updated:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एमएस धोनी वाला कारनामा कर दिया है. इस दौरान रोहित ने कपिल देव और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. रोहित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं. भारत ने फ…और पढ़ें

रोहित ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले दूसरे भारतीय कप्तान.

हाइलाइट्स

  • रोहित की कप्तानी में भारत ने दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीती
  • भारत ने रोहित की कप्तानी में टी20 विश्व कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती
  • टीम इंडिया ने ओवरऑल सातवीं बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की

नई दिल्ली. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा दिया है. भारत ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम की. भारत की ओर से विनिंग शॉट रवींद्र जडेजा ने लगाया.जडेजा ने चौके के जरिए भारत को खिताबी जीत दिलाई.भारतीय टीम 252 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. टीम इंडिया ने 6 गेंद बाकी रहते छह विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली.

रोहित शर्मा 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान हैं.इससे पहले 2024 में उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 विश्व कप ट्रॉफी दिलाई थी.भारत की ओर से एम धोनी 3 आईसीसी ट्रॉफी जीत चुके हैं जबकि गांगुली की कप्तानी में भारत ने 2002 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी श्रीलंका से साझा की थी वहीं कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में वनडे विश्व कप जीता था.

चैंपियन… चैंपियन.. भारत के सिर तीसरी बार सजा ताज, रोहित- विराट ने जीती चौथी ICC ट्रॉफी

भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) के अर्धशतक से रविवार को यहां फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की. यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है. फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की. श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन रन बनाये। अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया. केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.

इससे पहले रोहित शर्मा आईसीसी के चारों टूर्नामेंट में कप्तानी करने वाले पहले इंटरनेशनल कप्तान बन गए हैं. रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में , टी20 विश्व कप 2024 में और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की कप्तानी की. रोहित लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं.

homecricket

रोहित शर्मा ने किया एमएस धोनी वाला कारनामा, कपिल देव-सौरव गांगुली पीछे छूटे



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article