चाय के शौकीनों को किसी भी समय चाय मिल जाए तो उनका दिन बन जाता है. कुछ लोगों की तो सुबह बिना चाय के होती ही नहीं है. ऐसे में चाय प्रेमियों के लिए आज हम एक खास खबर लेकर आएं हैं. आपने मीठी खुशबूदार चाय तो खूब पी होगी लेकिन शर्त लगा लें आपने कभी इस नमकीन गुलाबी चाय के बारे में नहीं सुना होगा. आइए इस खास और अनोखी चाय के बारे में जानते हैं.
Source link
मीठी चाय तो खूब पी होगी पर क्या कभी चखी है “गुलाबी नमकीन चाय”?

