22.3 C
Munich
Tuesday, May 14, 2024

मेडिकल टीम पर हमले रोकने के लिए रवीना का अभियान

Must read

मुंबई न्यूज़

कोविड-19 की इस आपदा के बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने हैशटैगजीतेगाइंडियाजीतेंगेहम नामक एक अभियान की शुरूआत की है और इसके साथ ही उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला न करने की भी अपील की है। भारत में नोवेल कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए अपनी जान दांव पर रखकर काम करने वाले कई स्वाथ्यकर्मियों पर पिछले दिनों हमला होते देखा गया है, इसलिए रवीना ने एक स्पेशल वीडियो बनाया है, जिसमें उन्हें लोगों से इस गंभीर स्वास्थ्य संकट को समझने की अपील करते हुए और चिकित्सकों की अहम भूमिका की सराहना करते हुए देखा जा सकता है। अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि घर से हर रोज बाहर कदम रखकर घातक कोरोनावायरस से लड़ने वाले हमारे डॉक्टर्स, नर्स जैसे वास्तविक नायकों को प्रोत्साहित करने का अपनी तरफ से कुछ प्रयास करना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है। हमें और हमारे परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए वे अपने करीबियों से नहीं मिले हैं और इसी के चलते अपने इस अभियान के माध्यम से मेरा सभी से अनुरोध है कि वे स्वास्थ्य विभाग की टीम को उनका उचित सम्मान दें और इसी के साथ अफवाहों को फैलने से रोकें। मुझे उम्मीद है कि हमें जल्द ही साथ में उम्मीद की किरण देखने को मिलेगी।”

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article