Last Updated:
Dhoni Viral Video: झारखंड की राजधानी रांची में धोनी में टेनिस में अपना ऐसा जलवा बिखेरा कि देखने वाले फैंस भी कह उठे..भाई वाह! दरअसल रांची के JSCA स्टेडियम में रविवार को कंट्री क्रिकेट टेनिस चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच खेला गया. इस मौके पर…और पढ़ें
धोनी ने एक बार फिर क्रिकेट के बाद टेनिस में भी अपना दबदबा दिखाया
रांची. महेंद्र सिंह धोनी का जलवा बदस्तूर कायम नजर आ रहा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद माही हर फील्ड में एक्टिव नजर आ रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने क्रिकेट के बाद टेनिस का रैकेट थामा है. रांची में धोनी में टेनिस में अपना ऐसा जलवा बिखेरा कि देखने वाले फैंस भी कह उठे..भाई वाह! दरअसल रांची के JSCA स्टेडियम में रविवार को कंट्री क्रिकेट टेनिस चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच खेला गया. इस मौके पर महेंद्र सिंह धोनी आकर्षण का केंद्र बने रहे.
चैंपियनशिप के दौरान एग्जीबिशन खेल मैच खेलने पहुंचे धोनी ने एक बार फिर क्रिकेट के बाद टेनिस में भी अपना दबदबा दिखाया और शानदार सर्विस और बैकहैंड का नजारा पेश किया. टेनिस चैंपियनशिप के एग्जीबिशन मैच के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान धोनी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया. रोहित और सुमित की जोड़ी ने डबल्स का खिताब जीता वहीं सुमित कुमार बजाज ने एकल खिताब भी जीता.
JSCA स्टेडियम में धोनी का जलवा, धोनी के हर शॉट पर फैंस हुए फिदा.#JSCA #MS_Dhoni #Tennis_Court #Tennis pic.twitter.com/3avfuUmR3E
— News18 Bihar (@News18Bihar) January 12, 2025