16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

रामायण के 'राम' जीत गए, लेकिन राम की अयोध्या में हारी बीजेपी…

Must read


नई दिल्ली. यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे बीजेपी के लिए काफी खराब माने जाएंगे. इस चुनाव में बीजेपी ने अपनी कई जीती हुई सीटें गवां दी. यहां तक कि फैजाबाद लोकसभा सीट भी समाजवादी पार्टी ने छीन लिया. यही वो सीट है जहां अयोध्या का राम मंदिर मोदी सरकार के इसी कार्यकाल में बन कर तैयार हुआ. फैजाबाद से बीजेपी प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह लोकसभा चुनाव हार गए. वहीं, टीवी के रामायण सीरीयल के राम का विजयतिलक हो गया. यह महज संयोग कहिए कि अयोध्या में जहां बीजेपी की हार हुई वहीं, एक और ‘राम’ की मेरठ में जीत हुई. रामानंद सागर के रामाय़ण सीरीयल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल चुनाव जीत गए हैं.

गोविल की जीत अहम है. पार्टी ने मेरठ सीट से जब बीजेपी ने गोविल को प्रत्याशी बनाया था, ठीक उसके बाद से ही इनके हारने की चर्चा भी शुरु हो गई थी. बाद में गोविल के बयानों के आधार पर जानकार कहने लगे थे कि अरुण गोविल का चुनाव जीतना कठिन है. बहरहाल, गोविल किसी तरह निकल गए, लेकिन फैजाबाद में बीजेपी की हार वास्तव में विचार करने लायक है. राम मंदिर का निर्माण बीजेपी के लिए हमेशा से एक मुद्दा रहा है.

पार्टी ने इसे हिंदू अस्मिता से भी जोड़ा. मंदिर के लिए भूमि पूजन से लेकर मूर्ति में प्राण-प्रतिष्ठा तक को बहुत भव्य रूप दिया गया. बड़े और नामचीन लोगों को बुलाया गया. भव्य आयोजन किए गए. ऐसा माना जा रहा था कि राम का नाम चुनावी सागर पार कराने के लिए काफी होगा. लेकिन, ह नहीं हो सका.

मोदी सरकार ने रामलला ही नहीं, काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का भी भव्य निर्माण कराया.

बता दें कि मोदी सरकार ने रामलला ही नहीं, काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का भी भव्य निर्माण कराया. बनारस के विश्वनाथ जी की तंग गलियों को आने जाने की सुविधा वाली जगह के तौर पर विकसित किया गया. बनारस में वे सुविधाएं मुहैया कराई गईं जो तंग गलियों वाले दुनिया के सबसे पुराने शहर में मुश्किल थीं. वहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो जीत गए. लेकिन, पास की सीट से महेंद्र पांडेय ने अपनी सीट गंवा दी. ये बनारस का जुड़वा शहर कहा जा सकता है. इसके साथ ही गाजीपुर, आजमगढ़ और बलिया भी बीजेपी हार गई

बता दें कि यूपी में पश्चिम की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली मेरठ लोकसभा सीट का रिजल्ट लोग जानना चाहते थे. कभी एसपी प्रत्याशी तो कभी अरुण गोविल काउंटिंग के हर दौर में आगे-पीछे होते रहे. लेकिन, आखिर में शाम पांच बजे के आसपास गोविल ने 11052 वोटों से जीत दर्ज कर ली. यह बीजेपी के लिए काफी राहत भरी खबर है, क्योंकि आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपना अपना चुनावी कैंपेन मेरठ से ही शुरू किया था.

मोदी कैबिनेट के वो 10 चेहरे, जिनका मंत्री बनने का ख्वाब इस बार रह जाएगा अधूरा!, देखें लिस्ट

अरुण गोविल के सामने समाजवादी पार्टी ने सुनीता वर्मा को मैदान में थीं. पहले दौर के वोटिंग के बाद अरुण गोविल स्थानीय बीजेपी नेताओं के व्यवहार से काफी नाराज थे और वोटिंग के बाद उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी कर दिया था. हालांकि, बीजेपी नेताओं के कहने पर उन्होंने डिलिट कर दिया. इस चुनाव में अरुण गोविल को भी साढ़े पांच लाख से अधिक वोट मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा तकरबीन इतना ही वोट मिला.

Tags: Arun Govil, Ayodhya Big News, BJP



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article