16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

राहुल गांधी की जीत के बाद चर्चा में रायबरेली का ये छोटा सा नाई, जानें कारण

Must read


रायबरेली. पूरे देश में वीवीआईपी जिले के रूप में हमेशा से चर्चा में रहने वाली लोकसभा सीट रायबरेली से I.N.D.I.A गठबंधन कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल गांधी की जीत की चर्चा के बीच रायबरेली जिले का दुकानदार मीडिया में फेमस हो रहा है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने इस युवा नाई की दुकान पर रुक कर अपनी दाढ़ी सेट करवाई थी. तभी से इस दुकानदार की चर्चा रायबरेली समेत पूरे देश -विदेश में हो रही थी.

दरअसल रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदरा गांव के रहने वाले मिथुन कुमार लालगंज कस्बे के बृजेंद्र नगर में न्यू मुंबा देवी हेयर कटिंग के नाम से अपनी एक छोटी सी सैलून की दुकान चलाते हैं. मिथुन के मुताबिक प्रतिदिन की भांति 16 मई को भी वह अपने कारीगरों के साथ अपने सैलून में मौजूद थे. तभी अचानक राहुल गांधी का काफिला आकर उनकी दुकान के सामने रुका. और राहुल गांधी उनके सैलून में पहुंच गए. अचानक अपनी दुकान पर राहुल गांधी को देख मिथुन हड़बड़ा गए. जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक राहुल गांधी ने उनसे नाम पूछते हुए कहा कि हमारी दाढ़ी बढ़ गई है. इसे ट्रिम कर दो. फिर मिथुन ने राहुल गांधी की दाढ़ी को ट्रिम किया उसके बाद उन्होंने हमे जेब से निकलकर टॉफी दी.

क्या है मिथुन का सपना?
मिथुन ने बताया कि जब से राहुल गांधी उनकी दुकान पर आए हैं तब से उनकी ग्राहकी पहले की अपेक्षा ज्यादा होने लगी है. मुझे इस बात की खुशी है कि इतना बड़ा नेता मेरी छोटी सी दुकान पर दाढ़ी ट्रिम करवाने आए  थे . साथ ही वह कहते हैं उनका मन कहता है अब वह चुनाव जीतने के बाद फिर से उनकी दुकान पर एक बार जरूर आएं. वह एक बार फिर से उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं.

अग्निवीर योजना पर करें विचार
Local 18 से बात करते हुए दुकान संचालक मिथुन कुमार बताते हैं कि जब वह राहुल गांधी जी की दाढ़ी ट्रिम कर रहे थे. तो उन्होंने उनसे कहा था कि आप जब जीत जाए तो अग्निवीर योजना पर जरूर ध्यान देना. क्योंकि युवा दिन-रात मेहनत करके देश की सेवा करना चाहते हैं. लेकिन अग्निवीर जैसी योजना के चलते युवाओं का सपना टूट रहा है.

FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 20:11 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article