नैनीताल
कांग्रेस विधायक और उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कांग्रेस के विधायकों को लेकर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लोकतंत्र की हत्या के समान करार दिया। इसके साथ ही उन पर पश्चिम बंगाल सरकार को गिराने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है।
कुंजवाल ने हल्द्वानी में मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने प्रधानमंत्री के वक्तव्य पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह परंपरा सही नहीं है। उन्होंने मोदी के बयान को पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ साजिश करार दिया। न्यायपालिका को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेना चाहिए तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस विधायक ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक सरकार को गिराने के लिए साजिश रचना लोकतंत्र की हत्या के समान है। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखंड में भी कांग्रेस सरकार के साथ ऐसी कोशिश कर चुकी है।
कुंजवाल ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा की देश मे एनडीए बुरी तरह हार रही है, जिससे पीएम मोदी बौखला रहे हैं और इस तरह के अनर्गल बयान दिए जा रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने कांग्रेस के 40 विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने की बात कही थी।