10.4 C
Munich
Friday, March 21, 2025

वेब सीरीज में डेब्यू करने के लिए तैयार परिणीति चोपड़ा, शेयर की शूटिंग शेड्यूल की झलक

Must read



नई दिल्ली:

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश में अपने शूटिंग शेड्यूल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पर्दे के पीछे के पल साझा करते हुए अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने हिमाचल प्रदेश में फिल्म शूटिंग के दौरान अपने व्यस्त लेकिन खूबसूरत अनुभव की झलक दिखाई. गुरुवार को परिणीति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हिमाचल प्रदेश की सुंदरता को दिखाते हुए कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें पहाड़ और हरी-भरी हरियाली दिख रही थी.

अभिनेत्री ने कैमरे की तरफ देखकर एक वीडियो भी शेयर किया. एक फोटो में लिखा था, “दूसरा शेड्यूल शुरू.” उन्होंने लोकेशन, हिमाचल प्रदेश को टैग भी किया. पिछले हफ्ते, ‘इश्कजादे’ अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने पति और राजनेता राघव चड्ढा पर गर्व जताते हुए खुद को ‘हार्वर्ड की पत्नी’ बताया. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सामने पोज देते हुए अपने पति की तस्वीरें शेयर की. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मेरे पति हार्वर्ड से लौटे हैं.” उसी तस्वीर को शेयर करते हुए परिणीति ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ” मैं हार्वर्ड की पत्नी हूं. अलविदा.”

परिणीति चोपड़ा ने फरवरी में नेटफ्लिक्स के साथ अपनी ओटीटी डेब्यू सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है. इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “कुछ रहस्य ऐसे ही सामने नहीं आते. वे आपको अपनी ओर खींचते हैं. आप अनुमान लगाते रहते हैं और जाने नहीं देते. एक नई मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज बन रही है! नेटफ्लिक्स टीम और हम सबने इस काम को बहुत प्यार से किया है, और मैं इसे आपको दिखाने के लिए उत्सुक हूं! शूटिंग शुरू हो गई है… मेरी ओटीटी सीरीज की शुरुआत हो चुकी है!”

अपकमिंग ओटीटी सीरीज, जिसमें ताहिर राज भसीन, अनूप सोनी, जेनिफर विंगेट, चैतन्य चौधरी, हरलीन सेठी और सोनी राजदान भी हैं. इस प्रोजेक्ट का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. इसे सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ​​और सपना मल्होत्रा ​​ने प्रोड्यूस किया है, और सीरीज का निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा ने किया है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article