चंडीगढ़ न्यूज़ : चंडीगढ़ में बुधवार सुबह कोरोना के दो और पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद अब राहत की खबर आ रही है। शहर के 21 कोरोना मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बुधवार को कुल 47 मरीजों को डिस्चार्ज किया जाना है। बाकी बचे 26 लोगों की भी जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा। नई पॉलिसी के मुताबिक डिस्चार्ज किए लोगों को शहर के सूद भवन में रखा जाएगा । इससे पहले सुबह समाने आए दो कोरोना मामलों में एक 25 साल का युवक व दूसरी 55 वर्षीय महिला है। दोनों शहर के रेड जोन बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले हैं। इसी के साथ शहर में कुल केस 202 हो गए हैं, जिनमें से 108 एक्टिव हैं। वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन-4 में राहत का फायदा उठाने लोग सुबह ही हजारों की संख्या में निकल पड़े। फिजिकल डिस्टेंसिंग की इस कदर धज्जियां उड़ी जैसे कोरोना काल खत्म हो चुका है। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण ने नया डराने वाला आंकड़ा छू लिया।जो तीन नए पॉजिटिव केस आए उनमें दो बापूधाम तो एक धनास पुनर्वास कॉलोनी से आया।