रायपुर न्यूज़ : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा पुलिस ने एक महिला शिक्षिका को ब्लैकमेल करने के आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार किया है। महिला का आरोप है कि वह उसे आठ साल से ब्लैकमेल करके हजारों रुपये वसूल चुका है। इस पर पुलिस ने भादवि की धारा 384 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार किया। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ाते थे। इस दौरान शिक्षिका का मोबाइल नंबर लेकर वह पहले उससे बातचीत कर फंसा लिया। बाद एक दिन मिलने बुलाया ओर सेल्फी ले ली। घूमने के दौरान शिक्षक ने अपने साथ ली गई सेल्फी को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करता था। लोकलाज के भय से शिक्षिका रुपये देती रही। हजारों रूपए देने के बाद भी वह ब्लैकमेल करता रहा। इससे महिला परेशान हो गई। अपने पति और घर के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी। तब मामले की पुलिस में लिखित शिकायत की गई। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक सुरेंद्र टंडन को अपनी गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़: एक महिला शिक्षिका के साथ सेल्फी लेकर ब्लैकमेल करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
