11.5 C
Munich
Monday, March 10, 2025

किसने भरी हुंकार कि फाइनल में कोई भी आए देख लेगा इंडिया ?

Must read


Last Updated:

ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया शान से चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री कर चुकी है. अब भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई में खिताबी जंग के लिए उतरेगी. हालांकि, विरोधी टीम का फैसला होना अभी बाकी है. लेकिन इतन…और पढ़ें

लाहौर की लड़ाई जीतने वाले को मिलेगा भारत से दो-दो हाथ करने का मौका

हाइलाइट्स

  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
  • फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड या दक्षिण अफ्रीका से होगा.
  • लाहौर में 5 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल के बाद विरोधी टीम तय होगी.

नई दिल्ली. दुबई के दंगल में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित्त करने के बाद अब भारतीय टीम के फैंस ताल ठोक कर बोल रहे है कि फाइनल में कोई भी टीम आए देख लेगा इंडिया. लाहौर की लड़ाई से ये तय हो जाएगा कि किसको मिलेगा रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मैच की टिकट . न्यूजीलैंड और अफ्रीकी टीम दोनों की अपनी अपनी ताकत और कमजोरियां है.

भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई में खिताबी जंग के लिए उतरेगी. हालांकि, विरोधी टीम का फैसला होना अभी बाकी है. लेकिन इतना तय है कि इस दौरान उसका सामना न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका में से किसी एक से होगा. 5 मार्च को लाहौर में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के बाद तय हो जाएगा कि इनमें कौन सी टीम भारत को टक्कर देने के लिए दुबई जाएगी. ऐसे में सवाल उठता है कि दोनों में कौन भारतीय टीम के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं.

न्यूजीलैंड से पुरानी अदावत है

2019 और फिर 2021 में दो आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का सपना तोड़ने वाली न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेल रही है.न्यूजीलैंड की, जो इस टूर्नामेंट में एक बार टीम इंडिया से भिड़ चुकी है. अगर वह फाइनल में पहुंचती है तो टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि वह इस टूर्नामेंट में एक बार भारतीय टीम से दुबई में टकरा चुकी है. उसे यहां की कंडीशन में खेलने का अंदाजा हो गया होगा. 9 मार्च को वह बेहतर प्लानिंग और तैयारी के साथ आ सकती है.कीवी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे मजबूत दावेदार बताया जा रहा है. इसके पीछे वजह है, टीम का संतुलन. न्यूजीलैंड की टीम में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का अच्छा मिश्रण है. मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल, ये दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी करते हैं. वहीं मैट हेनरी और विलियम ओरुर्के के तौर पर दो बेहतरीन मुख्य तेज गेंदबाज हैं. टीम के सभी बल्लेबाज भी फॉर्म में हैं. इतना ही नहीं, कीवी टीम अपनी फील्डिंग से भी विकेट लेने और रन बचाने के लिए जानी जाती है. ग्रुप स्टेज के दौरान उसके खिलाड़ी ऐसा करके दिखा चुके हैं. किवी टीम पाकिस्तान में पहले ही ट्राई सीरीज जीतकर ये बता चुकी है कि वो अब फाइनल जीतना सीख चुके है.

अफ्रीका भी कम नहीं 

2024 टी-20 वर्ल्ड कप में  दक्षिण अफ्रीका फाइनल में भारतीय टीम के सामने घुटने टेक चुकी है और ये बात वो भूले नहीं होंगे. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम को कम आंकना बेवकूफी होगी, क्योंकि पिछले कुछ समय में उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन किया है. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में वे सेमीफाइनल तक पहुंचे, और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फाइनल में जगह बनाई. साथ ही, उन्होंने 2025 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि, साउथ अफ्रीका की टीम बड़े मैचों और दबाव वाले मैचों में बिखरने के लिए जानी जाती है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 इसका हालिया उदाहरण है. साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 30 गेंद में 30 रन नहीं बना सकी थी और भारत से हार गई थी.वहीं इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेले हैं, लेकिन फाइनल दुबई में होना है, जहां की पिच और परिस्थितियों से उसके खिलाड़ी अनजान हैं. भारत को इसका फायदा मिल सकता है. साथ ही, साउथ अफ्रीका की टीम में स्पिन गेंदबाजों की भी कमी है, जिसका फायदा भारतीय टीम दुबई में उठा सकती है .

homecricket

किसने भरी हुंकार कि फाइनल में कोई भी आए देख लेगा इंडिया ?



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article