-1.5 C
Munich
Friday, January 3, 2025

कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सुविधा बहाल

Must read

श्रीनगर समाचार : जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन द्वारा निलंबित किए जाने के छह दिन बाद कश्मीर में मोबाल इंटरनेट सुविधाओं को बहाल कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “घाटी में आज चरणबद्ध तरीके से सभी मोबाइल फोन्स पर इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया जा रहा है।” सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 6 मई को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद कश्मीर में पोस्टपेड बीएसएनएल कनेक्शन को छोड़कर इंटरनेट सहित मोबाइल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, 6 मई के तीन दिन बाद अधिकारियों ने दक्षिण कश्मीर के इलाकों को छोड़कर सर्विस प्रोवाइडर के सभी कनेक्शनों पर इंटरनेट सर्विस के बिना मोबाइल सेवाओं को बहाल कर दिया था। कश्मीर में देर रात 12 बजे के बाद मोबाइल इंटरनेट पुन: बहाल किया गया। इस बीच, इंटरनेट सुविधा की बहाली के बाद शॉर्ट सर्विस मैसेजिंग (एसएमएस) ने भी अब काम करना शुरू कर दिया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article