15.6 C
Munich
Monday, July 8, 2024

एक पेड़ मां के नाम… वन विभाग की इस अनोखी मुहिम की हर जगह चर्चा, पीएम मोदी भी कर चुके हैं प्रशंसा

Must read


विशाल भटनागर /मेरठ: पौध रोपण अभियान पर मेरठ वन विभाग द्वारा एक अनोखा स्लोगन दिया है. इसमें लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि एक पेड़ मां के नाम से लगाए. साथ ही उसकी देखभाल में भी प्रमुखता से सहभागिता निभाएं. ताकि, वह पेड़ पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके. ऐसे में लोकल-18 की टीम द्वारा मेरठ डीएफओ राजेश कुमार से खास बातचीत की गई.

मेरठ के डीएफओ राजेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधों का अहम योगदान होता है. ऐसे में मेरठ वन विभाग द्वारा सभी विभागों के साथ मिलकर 32 लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य रखा है. ताकि, पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सके. उन्होंने कहा कि प्रकृति और मां दोनों का ही हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है. इसलिए मेरठ में अबकी बार एक पेड़ मां के नाम से विशेष मुहिम शुरू की गई है. ताकि, जिस तरीके से हम अपनी मां की देखभाल करते हैं ठीक उसी तरह प्रकृति की भी देखभाल करें.

आधुनिक टेक्नोलॉजी से होगी पौधों की रखवाली
उन्होंने आगे बताया कि पौधों में अभियान को सफल बनाने के लिए जहां सभी विभागों द्वारा तैयारी की गई है. वहीं, जिस क्षेत्र में भी पौधरोपण किया जाएगा वहां पौधों की क्या स्थिति है. इसके लिए भी विशेष रूप से आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा. इसमें जियो टैगिंग सहित अन्य प्रकार की सुविधाएं शामिल हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि जिन विभाग द्वारा पौधारोपण किया जाएगा उनकी जिम्मेदारी भी है कि पौधों के संरक्षण के लिए वह निरंतर रूप से कार्य करें.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी मन की बात कार्यक्रम में मेरठ वन विभाग की एक पेड़ मां के नाम मुहिम की प्रशंसा की गई थी. ऐसे में देखना होगा कि किस तरीके से आम लोग जुड़ते हुए इस अभियान को सफल बनाते हैं.

Tags: Local18, Meerut news, PM Modi, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article