18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनें हुईं निरस्त, सफर करने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

Must read


अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है. रेलवे ने लखनऊ जंक्शन -मानकनगर और ऐशबाग-मानकनगर रेल खंड के बीच लाइन के कमिशनिंग के लिए प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक काम की वजह से कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है. उनमें श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि से 9 जून 2024 को चलने वाली 07305 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमती नगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. इसके साथ ही गोमती नगर से 11 जून 2024 को चलने वाली 07306 गोमती नगर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 9 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

ये गाड़ियां भी रहेंगी निरस्त

लखनऊ जंक्शन से 9 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 11110 लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– लखनऊ जं. से 9 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

मेरठ सिटी से 09 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

आगरा फोर्ट से 9 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

लखनऊ जं. से 09 से 14 जून 2024 तक चलने वाली 12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

बेलगावि से 09 जून, 2024 को चलने वाली 07389 बेलगावि-गोमती नगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
गोमती नगर से 11 जून, 2024 को चलने वाली 07390 गोमती नगर-बेलगावि विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

छपरा से 10 जून, 2024 को चलने वाली 05325 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

आनन्द विहार टर्मिनल से 11 जून, 2024 को चलने वाली 05324 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

छपरा से 11 जून, 2024 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

आनन्द विहार टर्मिनल से 12 जून, 2024 को चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

Tags: Hindi news, Indian railway, Local18, Train Canceled



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article