15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

जहां रामलला विराजमान वहां से नहीं हारी बीजेपी , जानें अयोध्या की 5 सीटों पर कैसा रहा हाल?

Must read


हाइलाइट्स

फैजाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी की हार और उसकी वजहों की चर्चा जारी अयोध्या जिले की सभी पाँचों विधानसभा सीटों में बीजेपी को करारी हार मिली

अयोध्या. अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी की हार और उसकी वजहों की चर्चा चौक चौराहों से लेकर सोशल मीडिया तक हो रही है. बीजेपी के प्रत्याशी लल्लू सिंह को इस सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने करारी शिकस्त दी. वो भी तब जब जनवरी में ही भव्य राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ था. विकास की बयार भी अयोध्या में खूब चली, लेकिन चुनाव परिणाम से अयोध्यावासी भी चौंके हुए हैं.

वैसे तो अयोध्या जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों में बीजेपी को करारी हार मिली, लेकिन अयोध्या धाम जहां रामलला विराजमान हैं उसकी 7 बूथों पर भगवा की लाज बच गई. जिस इलाके में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है, वहां के मतदाताओं ने बीजेपी के लिए जमकर मतदान किया. अयोध्या धाम के सात बूथों में एक को छोड़कर सभी को समाजवादी पार्टी को करारी हार मिली.

अयोध्या धाम के मतदाताओं के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा और पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा-2 मतदान केंद्र पर बूथ बनाए गए थे. इनमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा के बूथ नंबर 156 की बात करें तो यहां कुल 380 वोट पड़े. जिसमें बीजेपी को 325 और सपा को सिर्फ 44 वोट मिले. बूथ नंबर 157 में कुल 390 लोगों अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें से बीजेपी को 292 और सपा को 94 वोट मिले. बूथ नंबर 158 में कुल 307 लोगों ने मतदान किया और बीजेपी को 243 व सपा को 57 मिले. बूथ नंबर 159 में 517 वोट पड़े, इनमें से बीजेपी को 312 और सपा को 185 वोट मिले. इसके अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा-2 के बूथ नंबर 160 में 349 वोटों में बीजेपी को 251 व सपा को 93 ही मिले. सिर्फ बूथ नंबर 161 में सपा को बढ़त मिली। यहां कुल 521 मतों में से बीजेपी को 234 व सपा को 262 मत मिले.

अयोध्या जिले की तीन विधानसभा सीटों पर बीजेपी के विधायक 
अयोध्या जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं. यहां कि तीन विधानसभा सीटों पर बीजेपी तो दो पर समाजवादी पार्टी का कब्ज़ा है. रुदौली, बीकापुर और अयोध्या में बीजेपी के विधायक हैं. सभी विधायकों के बूथों पर बीजेपी को बढ़त मिली। इतना ही नहीं बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह और मेयर गिरष चंद्र त्रिपाठी के बूथ पर भी बीजेपी आगे रही.

Tags: 2024 Loksabha Election, Ayodhya News, Loksabha Election 2024



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article