14.3 C
Munich
Friday, October 18, 2024

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का यूपी-हरियाणा से कनेक्शन, जानें कहां से गए थे शूटर

Must read


लखनऊ/ चंडीगढ़ः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात हत्या कर दी गई. जिसके बाद से मुंबई में हड़कंप मचा हुआ है, क्राइम ब्रांच सहित कई सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं. मामले में पुलिस ने 2 शूटर्स को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य दो अभी भी फरार हैं. मामले की छानबीन में इस मर्डर केस का उत्तर प्रदेश और हरियाणा से कनेक्शन सामने आया है.

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि, मुंबई पुलिस का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कनेक्शन सामने आया नहीं है, लेकिन आगे तफ्तीश की जा रही है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों गुरमेल बलजीत सिंह, और धर्मराज राजेश कश्यप को पकड़ा है. पूछताछ में सामने आया कि बलजीत सिंह मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है. उसकी (उम्र – 23 साल) है. तो वहीं धर्मराज राजेश कश्यप की उम्र 19 साल है. वह उत्तरप्रदेश का रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी वाले कर लें इंतजाम, सनसनाती आ रही है ‘आफत’, यहां जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

मुंबई पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस से संपर्क किया है. पकड़े गए दोनों शूटरों की जानकारी की मांगी गई है. हरियाणा पुलिस की STF गुरमेल बलजीत सिंह के बारे में जानकारी जुटा रही है. जांच में पता चला है कि गुरमेल बलजीत सिंह हरियाणा के कैथल का रहने वाला है. इसके बाद हरियाणा STF की टीम उसके घर के लिये रवाना हुई. उसके बैकग्राउंड के बारे में पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा यूपी पुलिस धर्मराज कश्यप के बारे में पता लगा रही है. साथ ही गुजरात पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि, बाबा सिद्दीकी कांग्रेस के पुराने नेता रहे हैं. वह इस साल फरवरी में कांग्रेस से अपना चार दशक पुराना नाता तोड़कर अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महज 15 दिन पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्हें ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. हालांकि ये सुरक्षा व्यवस्था उनकी जान बचाने के लिए नाकाफी साबित हुई. शनिवार रात विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर 3 हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी जिससे उनकी मौत हो गई.

Tags: Crime News, Haryana news, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article