0.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

अखिलेश यादव का CM योगी पर पलटवार, 'अगर आपको बुलडोजर से इतना ही प्यार है तो ….'

Must read


लखनऊ. यूपी में बुलडोजर को लेकर सियासी जंग जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा की सरकार बनने पर बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मोड़ने का बयान देने वाले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर बुधवार को तंज कसा और कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए ‘दिल और दिमाग’ की जरूरत होती है. अब अखिलेश यादव ने इस पर पलटवार किया है. अखिलेश ने कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं बल्कि स्टीयरिंग होता है. उत्तर प्रदेश की जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दे, कुछ पता नहीं.

अखिलेश ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘अगर आप और आपका बुलडोजर इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिह्न लेकर चुनाव लड़ जाइए. आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी. वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी ‘नहीं’ के बराबर ही है. अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी.’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, ‘जहां तक दिल और दिमाग की बात है तो बुलडोजर में दिमाग नहीं होता. स्टीयरिंग होता है. बुलडोजर तो स्टीयरिंग से चलता है. उत्तर प्रदेश की जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दे या दिल्ली वाले (बीजेपी शीर्ष नेतृत्व) कब किसका स्टीयरिंग बदल दे, कुछ पता नहीं.’

बुलडोजर नाइंसाफी का प्रतीक है : अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा, ‘जिनके लिए बुलडोजर बल और नाइंसाफी का प्रतीक है, मैं उन्हीं को बुलडोजर की मुबारकबाद देना चाहता हूं.’

यादव ने सुप्रीम कोर्ट के रुख का जिक्र करते हुए कहा, ‘आपको जानबूझकर जिनसे बदला लेना था, नीचा दिखाना था वहां अपनी सरकार की ताकत पर आपने जानबूझकर बुलडोजर चलाया. इसका परिणाम यह हुआ कि हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक यह कहा जा सकता है कि बुलडोजर संवैधानिक नहीं है, असंवैधानिक चीज है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अब बुलडोजर नहीं चल सकता तो क्या अभी तक जो बुलडोजर चल रहा था उसके लिए सरकार माफी मांगेगी?’

राजस्थान बीजेपी में रार! बीजेपी विधायक और कैबिनेट मंत्री में जुबानी जंग, इस वजह से हुई तकरार

इससे पहले, यादव ने मंगलवार को लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा था कि साल 2027 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी का सफाया होगा और राज्य में समाजवादी सरकार बनते ही पूरे प्रदेश के बुलडोजरों का रुख गोरखपुर (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि) की तरफ होगा.

इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था ‘बुलडोजर पर हर व्यक्ति के हाथ नहीं फिट हो सकते. इसके लिये दिल और दिमाग दोनों चाहिए. बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो, वो ही बुलडोजर चला सकता है. दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे.’

Tags: Akhilesh yadav, UP news, UP politics, Yogi adityanath



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article