9.4 C
Munich
Wednesday, March 26, 2025

गिल की कप्तानी में खेलेंगे केएल, बांग्लादेश सीरीज से पहले बड़ा टूर्नामेंट

Must read


नई दिल्ली. भारतीय टीम के खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू टूर्नामेंट में लय हासिल करने उतरेंगे. टीम इंडिया के बड़े छोटे सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी में खेलने का फरमान जारी किया था. चार टीमों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट में शुभमन गिल की कप्तानी में केएल राहुल खेलते नजर आएंगे. श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान खेलने उतरेंगे जबकि अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में ऋषभ पंत खेलने उतरेंगे.

बांग्लादेश की टीम ने हालिया सीरीज में पाकिस्तान को उसके घर में जाकर मात दी. दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीतकर क्लीन स्वीप किया. ऐसे में भारतीय टीम आगामी सीरीज के लिए बांग्लादेश के खिलाफ कोई चांस नहीं ले सकती. बीसीसीआई ने काफी पहले ही यह साफ कर दिया था कि टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए घरेलू टूर्नामेंट में उतरना जरूरी है. इसी वजह से इस बार की दलीप ट्रॉफी सुपर स्टार से भरी होगी.

गिल की कप्तानी में खेलेंगे केएल राहुल
कभी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानी करने वाले केएल राहुल दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने उतरेंगे. खराब फॉर्म और चोट की वजह से उनको टीम से बाहर होना पड़ा. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में चुनी जाने वाली टीम के लिए उनको दावेदारी पेश करनी है तो यहां अच्छा खेल दिखाना होगा. इंडिया ए की कप्तानी गिल के हाथों में दी गई है. इसमें कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा और आवेश खान जैसे भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी को शामिल किया गया है.

इंडिया ए की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, शास्वत रावत, शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा.

भारत ए की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, विदवथ कावेरप्पा , कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत।

Tags: Duleep trophy, KL Rahul, Shubhman Gill, Shubman gill



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article